Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सिपाही भर्ती परीक्षा में 38315 अभ्यर्थी उत्तीर्ण : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सीधी भर्ती-2013 का चयन परिणाम किया गया घोषित
सीतापुर के अरुण यादव और मुरादाबाद की नाजरीन टॉपर
खुशखबरी राज्य ब्यूरो, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी एवं समकक्ष पदों (सिपाही) पर सीधी भर्ती-2013 का चयन परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा नागरिक पुलिस, पीएसी और फायर सर्विस के सिपाहियों के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम में तीनों सेवाओं में कुल 41610 पदों के सापेक्ष 38315 अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं।

पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि पुलिस आरक्षी के पद पर यह चयन परिणाम एक याचिका में उच्च न्यायालय के निर्णय के अधीन है। भर्ती परीक्षा में आरक्षी के 35500, पीएसी के 4033 और फायरमैन के 2077 पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। पुलिस आरक्षी के 35500 पदों के सापेक्ष अनारक्षित सामान्य श्रेणी में 17029, अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में 8970, अनुसूचित जाति श्रेणी में 6944 एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी में 662 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इस श्रेणी के अभ्यर्थियों की कुल संख्या 33605 है। इनमें महिलाएं 6988, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित 281, भूतपूर्व सैनिक 310 और होमगार्ड श्रेणी के 557 अभ्यर्थी चुने गए हैं।

आरक्षी पीएसी के 4033 पदों के सापेक्ष कुल 3418 अभ्यर्थी चुने गए हैं। इनमें सामान्य श्रेणी में 1543, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में 1012, अनुसूचित जाति श्रेणी में 788 एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी में 75 अभ्यर्थी हैं। फायरमैन के 2077 पदों के सापेक्ष 1292 अभ्यर्थी चुने गए हैं जिनमें सामान्य श्रेणी के 326, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के 522, अनुसूचित जाति श्रेणी में 405 एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी में 39 आरक्षी हैं। इनमें छह भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के भी अभ्यर्थी हैं।

अगली भर्ती में शामिल होंगे रिक्त पद : विभिन्न श्रेणियों में उपयुक्त अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण आरक्षी पदों पर भूतपूर्व सैनिक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के 1894, पीएसी के 278 और फायरमैन के 140 पद रिक्त रह गए हैं। इन पदों को अगली भर्ती में शामिल कर लिया जाएगा।

चयन सूची में कट आफ : चयन सूची में पुरुष वर्ग की सामान्य श्रेणी का कट आफ 314.8926, पिछड़ा वर्ग में 308.5096, अनुसूचित जाति में 284.6798 एवं अनुसूचित जनजाति में 250.2119 रहा है। इसी प्रकार महिला वर्ग की सामान्य श्रेणी में कट आफ 293.1905, अन्य पिछड़ा वर्ग में 274.0417, अनुसूचित जाति में 229.7865 एवं अनुसूचित जन जाति में 167.2336 रहा है। स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों का सामान्य श्रेणी में कट आफ 258.7226, अन्य पिछड़ा वर्ग में 187.2336, अनुसूचित जाति में 208.0844 एवं अनुसूचित जन जाति में 236.1694 रहा है। क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत होमगार्ड श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट आफ 167.2336, भूतपूर्व सैनिकों का 169.7867 रहा है।

वाइटनर का प्रयोग करने वाले 6254 अभ्यर्थी बाहर : मुख्य लिखित परीक्षा के उत्तर पत्रक में वाइटनर और ब्लेड का प्रयोग करने वाले अभ्यर्थियों को बाहर करके परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। दस्तावेजों और चिकित्सकीय परीक्षण के लिए बुलाए गए 55994 अभ्यर्थियों में कुल 6254 अभ्यर्थियों ने वाइटनर और ब्लेड का प्रयोग किया था।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

latest updates

latest updates