श्रावस्ती: जिले में नियम-कायदे को ताक पर रखकर फर्जी तरीके से निजी विद्यालय संचालित हो रहे हैं। बिना मान्यता के चल रहे इन विद्यालयों के प्रबंधकों की मनमानी भी चरम पर रहती है। बेसिक शिक्षा विभाग सबकुछ जानते हुए भी मौन बना है। हद तो तब हो गई जब बेसिक शिक्षा अधिकारी को यही नहीं पता है कि जिले में कितने स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं।
शहर से लेकर गांव तक बिना मान्यता के तमाम ऐसे स्कूल चल रहे हैं जिनमें बच्चों को ककहरा सिखाया जा रहा है। कई स्कूल पांचवीं तक मान्यता लेकर आठवीं तक की पढ़ाई करा रहे हैं। कई स्कूलों के बोर्डो पर सीबीएसइ बोर्ड की पढ़ाई बताकर अभिभावकों को गुमराह किया जा रहा है। वहीं इन स्कूलों के खिलाफ कोई अभियान न चलने से इनके संचालक बेखौफ होकर नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। भिनगा, इकौना, सिरसिया, जमुनहा, गिलौला, सेमरी चौराहा, बदला चौराहा, लक्ष्मननगर समेत कई स्थानों पर धड़ल्ले से बिना मान्यता के धड़ल्ले से स्कूल चल रहे। ऐसे स्कूलों के प्रबंधक व शिक्षक अभिभावकों अच्छी पढ़ाई का लालीपाप देकर आकर्षित कर लेते है और बच्चों का एडमीशन कर पढ़ा रहे हैं। वहीं संबंधित विभाग सबकुछ जानते हुए भी अंजान बना हुआ है। कहीं किराए के दो कमरों में विद्यालय संचालित हैं तो कहीं खुले आसमान के नीचे या बाग में बैठ कर निजी विद्यालय के छात्र-छात्राएं ककहरा सीख रहे हैं। हाईस्कूल व इंटर पास अप्रशिक्षित शिक्षक-शिक्षिकाएं इन्हें शिक्षा प्रदान करते हैं। बता दें कि पिछले वर्ष जिला प्रशासन ने बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों का चिंहाकन कराया था। लगभग सौ से अधिक विद्यालय फर्जी चलते पाए गए थे। इनमें से अधिकांश को नोटिस भी जारी की गई थी। यह कार्रवाई बेसिक शिक्षा विभाग के फाइलों में ही दब कर रह गई।
इनसेट
बेसिक शिक्षा अधिकारी बोले
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश प्रताप सिंह का कहना है कि जिले में कोई भी फर्जी स्कूल नहीं चल रहे हैं, फिर भी सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर फर्जी विद्यालयों के बारे में जानकारी मांगी गई है।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details