Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अश्रुपूरित श्रद्धांजलि - मनोज भाई निर्णय लेने में अर्जुन की भूमिका निभाते - अरशद अली

मित्रों आज जीवन की पहली संध्या हैं जब मनोज जी जैसा सरपरस्त हमारे बीच नहीं हैं... 3 अक्टूबर से पूर्व कोई दिन ऐसा नहीं बीता जब मनोज भाई से फोन पर प्रतिदिन 2 घंटे से कम बात हुई हो..वो एक बड़े भाई, एक संरक्षक की भांति मुझे समझाते,निर्देश देते और टीम के हित में निर्णय लेने में अर्जुन की भूमिका निभाते।
आज भी उनके वे शब्द मेरे कानों में गूंजते हैं जब जंतर-मंतर पर धरने की अनुमति लेने से पहले उन्होंने मुझसे कहे थे कि...
""अरशद तेरे और आरटीई एक्टिविस्ट टीम के किसी सदस्य के मान सम्मान से समझौता नहीं करेगा ये मनोज।""
और उन्होंने स्वयं अमित कौशिक व अन्य के साथ पुलिस उपायुक्त कार्यालय दिल्ली जाकर अनुमति ली।
मनोज जी ने कदम-कदम पर संगठन को सुदृढ करने में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया..पश्चिम को एक सूत्र में पिरोया...विलक्षण प्रतिभा के धनी मनोज जी जिससे मिलते उसे अपना बना लेते..
आरटीई एक्टिविस्ट टीम का नेतृत्व मुझे सौपकर मुझ पर विश्वास किया..किन्तु भाग्य की विडंबना हैं कि बीच रास्ते पर हमें तन्हा छोडकर अकेले ऐसे सफर पर चले गए जहाँ से वापस सिर्फ उनकी यादें आऐंगी।
मनोज जी जब खुश होते थे तो कहते थे,- अरशद दुनिया एक रंगमंच हैं और हर इंसान यहां एक मकसद से हैं...मैं जो कर रहा हूं उसे दुनिया याद करेगी।
जब भी मैं भविष्य को लेकर उदास होता था तो बड़े भाई की तरह कहते थे- क्यूं उदास होता हैं तू..मैं हूं न।
मनोज भाई ने अपने जीवन को हम समस्त टीईटी उत्तीर्ण साथियों के संघर्ष के लिए समर्पित कर दिया..उनका सपना था कि टीईटी 2011 उत्तीर्ण साथी के घरों में चूल्हें जलें। आज मनोज भाई दुनिया में नहीं हैं किन्तु उनका सपना अभी जीवित हैं और मैं वादा करता हूं कि आरटीई एक्टिविस्ट टीम उनके इस सपने को पूरा करेगी, यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
दिल्ली धरने में मुझे व मनोज जी दोनों को डेंगू हुआ था, किन्तु भाग्यवश वो हमारे बीच नहीं हैं.. मैं भी अभी पूर्ण स्वस्थ नहीं हूं, और दवाओं व दुआओं के सहारे हूं... इसी कारण मनोज जी के अंतिम संस्कार में स्वयं के स्थान पर अजय ठाकुर जी को भेजा हैं.।
अजय ठाकुर के साथ पुनीत सरोहा जी,मनोज जी मुजफ्फरनगर, बिलाल भाई व अन्य साथीगण मनोज जी के आवास पर हैं।
शीघ्र ही स्वस्थ होकर पूरी आरटीई एक्टिविस्ट टीम के साथ मनोज जी के परिवार से मिलूंगा और यथासंभव उनके हितार्थ प्रयास करूंगा।
""मनोज जी आप सदा हमारी यादों और दिल में जीवित रहेंगे।
आपका छोटा भाई
अरशद अली
प्रदेश अध्यक्ष
टीईटी संघर्ष मोर्चा 2011
(आरटीई एक्टिविस्ट)

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts