SSC की परीक्षाओं में गड़बड़ी पकड़ने में पुलिस नहीं कर रही सहयोग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद (ब्यूरो)। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों को परीक्षा केंद्रों से पकड़ने के बाद स्थानीय पुलिस बिना किसी जांच के छोड़ देती है। एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक का कहना है कि यदि पुलिस गड़बड़ी करने वालों को पकड़कर पूछताछ करे तो निश्चय ही नकल के सूत्रधार सामने आ सकते हैं।
चार अक्तूबर को केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में मध्य क्षेत्र से जुड़े उत्तर प्रदेश एवं बिहार के परीक्षा केंद्रों पर 34 नकलची पकड़े गए। इसमें कई परीक्षार्थी दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए। इन परीक्षार्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस नकलचियों को छोड़ देती है।कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र के निदेशक जेपी गर्ग का कहना है कि उनकी ओर से परीक्षा में नकल रोकने के लिए तैयार व्यूह रचना में फर्जीवाड़ा करने वाले पकड़ में तो आ जाते हैं, परंतु उनके खिलाफ अगली परीक्षा में रोक लगाने के अतिरिक्त कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है। कार्रवाईनहीं होने की दशा में फर्जीवाड़ा करने वालों का मनोबल बढ़ा रहता है। मध्य क्षेत्र के निदेशकका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई की जाए तो अगली परीक्षा में नकल करने वालों का मनोबल निश्चित रूप से गिरेगा। उन्होंने स्थानीय पुलिस से नकलचियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news