Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई अपडेट : आज कोई एसएलपी पर बहस नहीं : अरशद अली

सुप्रीम कोर्ट अपडेट : जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस शिवकीर्ति सिंह की बेंच में हमारी सुनवाई लगभग 11:30 बजे प्रारम्भ हुई.. सबसे पहले शिक्षामित्र मामले में कोर्ट ने स्थगन आदेश जारी रहने को कहा..



आज कोई एसएलपी पर बहस नहीं की गयी हैं..
केवल तमाम IA (इम्प्लीडमेंट एप्लीकेशन) पर सुनवायी हुई हैं..
जिसमें रिस्पोंडेन्ट मामला भी शामिल रहा,रिस्पोंडेंट पर हमारे वकील पी. दत्ता जी ने स्टैंड किया.. हमारे एओआर दुष्यंत पराशर व एडवोकेट योगेश सिंह व अन्य ने याचियों के लिए राहत माँगी..
जिसपर कोर्ट का सकारात्मक रुख रहा और सभी AOR's को निर्देश जारी किये की आप तीन दिन के अंदर AAG (उत्तर प्रदेश सरकार) गौरव भाटिया को IA की कॉपी रिसीव करवा दें ताकि शासन उचित निर्णय ले सके।
10 सप्ताह में एडहॉक बेसिस पर जॉब देने की कुछ बातें भी सुनायी पड़ी हैं लेकिन आवाज स्पष्ट न होने के कारण हमारे एडवोकेट अभी निश्चित रूप से इस पर स्पष्ट कुछ कह नहीं रहे, प्रतीक्षा करिए.. शाम तक आदेश अपलोड होने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी।
फिलहाल हमारे एडवोकेट योगेश जी, जैन जी हमारी तीनों आईए की प्रतियां सरकारी वकील गौरव भाटिया व शमशाद जी को रिसीव कराने में व्यस्त हैं।
नए याची राहत पर विस्तृत पोस्ट आर्डर अपलोड़ होने के बाद लिखूंगा.. मेरे साथ बने समस्त याची आप सभी विश्वास बनाए रखे.. आप सभी के नाम सरकार के पास जा रहे हैं तो कुछ न कुछ अवश्य आपके हित में होगा..
हमनें जो कहा.. करके दिखाया..
फोन न करें.. पोस्ट का अवलोकन करें।
सत्यमेव जयते सर्वदा
आपका
अरशद अली

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts