Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

क्या कहा आज की सुनवाई पर शिक्षामित्र और टीईटी नेताओं ने यहाँ पढ़े

Sabhi yachi aur respondent gets benefits. Government report degi court ko. Purn samayojan ki aur sabhi ko badhai. Apna case 9 may air shiksha mitra case 11july. Kuki sm case apne se alag court ne kar diya - GANESH DIXIT TET MERIT LEADER


हमारी सुनवायी जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस शिवकीर्ति सिंह की बेंच में लगभग 11:30 बजे प्रारम्भ हुई,,,सर्वप्रथम शिक्षामित्र मामले में कोर्ट ने स्थगन आदेश जारी रहने को कहा और इसके पश्चात तमाम IA (इम्प्लीडमेंट एप्लीकेशन) पर सुनवायी शुरू जसमें रिस्पोंडेन्ट मामला भी शामिल रहा,इसमें AOR शारदा देवी,अमित पवन समेत कई AOR's नए याचियों के लिए राहत माँगी,,, जिसपर कोर्ट का सकारात्मक रुख रहा और सभी AOR's को निर्देश जारी किये की आप तीन दिन के अंदर AAG (उत्तर प्रदेश सरकार) गौरव भाटिया को IA की कॉपी रिसीव करवा दें ताकि शासन उचित निर्णय ले सके (दस सप्ताह में एडहॉक बेसिस पर जॉब देने की कुछ बातें भी सुनायी पड़ी हैं लेकिन आवाज स्पष्ट न होने के कारण अभी निश्चित रूप से कुछ कह नहीं सकता,आदेश अपलोड होने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी),,, ,,इसके पश्चात हमारे सीनियर एडवोकेट विकास सिंह जी ने बकाया मानदेय एवम् हमारे मामले को शिक्षामित्र मैटर से डिटैग करके फाइनल ऑर्डर की माँग की,जिसपर कोर्ट ने सहमति जताते हुए हमारे मामले को डिटैग कर 09 मई को और शिक्षामित्र मामले को 11 जुलाई को लिस्टेड करने का आदेश दिया,,,शेष समाचार आदेश की प्रति मिलने के बाद,,,

हमारे एडवोकेट योगेश शर्मा जी अनुसार.. समस्त वकीलों को अपनी आईए की दो प्रतियों को सरकारी वकील गौरव भाटिया और शमशाद जी को रिसीव कराने को कहा हैं.. अगली तारीख संभवत: 9 या 11 मई होगी.. बाकी विवरण आदेश आने के बाद.. - ARSHAD ALI

बिग ब्रेकिंग न्यूज़,,, शिक्षा मित्र केस की अगली सुनवाई 11 जुलाई को जबकि बीएड बालो मैटर अलग हुआ बीएड टेट की सुनवाई 9 मई को होगी स्टे फाइनल डिस्पोजल तक जारी रहेगा,,,, अधिकतर बहस आज 72825 मैटर पर हुई क्योंकि IA की संख्या 200 से ऊपर थी उन्ही पर बहस हुई। - madhav gangwar shikshamitra leader


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts