UPTET टीईटी में शामिल हुए 95 फीसदी अभ्यर्थी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सहारनपुर (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा मंगलवार को शहर के 14 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। दो पालियों में हुई परीक्षा में 95 फीसदी परीक्षार्थी उपस्थित हुए।

पहली पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चली। इस परीक्षा में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा हुई। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक चली। इसमें प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थी शामिल हुए। पहली पाली की परीक्षा 14 केंद्रों और दूसरी पाली की परीक्षा पांच केंद्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा के दौरान केेंद्रों के आसपास के सभी साइबर कैफे, फोटो स्टेट की दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे। पुलिस बल ने किसी भी बाहरी व्यक्ति को केंद्र के आसपास फटकने नहीं दिया। नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक राधाकृष्ण तिवारी और बेसिक शिक्षाधिकारी बुद्धप्रिय सिंह के नेतृत्व में सचल दस्तों की टीमों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से परीक्षा की बाबत संबंधित जानकारी जुटाई। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए जगह जगह जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए थे। परीक्षा में पंजीकृत 14755 में से 14017 अभ्यर्थी शामिल हुए। डीआईओएस राधाकृष्ण तिवारी ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में 95 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित हुए। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC