Friday, 20 May 2016

प्रवक्ता गणित और संगीत गायन का परिणाम जारी : 2013 पीजीटी की लिखित परीक्षा का विषयवार रिजल्ट तीसरे दिन घोषित : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद 1माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2013 के दो और विषयों का परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी किया है। चयन बोर्ड की बैठक में जिन विषयों के रिजल्ट जारी करने का अनुमोदन लिया गया था, वहीं, परिणाम एक-एक करके जारी हो रहे हैं।
इसमें पीजीटी (प्रवक्ता) गणित और संगीत गायन की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। जल्द ही पीजीटी के होने वाले साक्षात्कार में सफल हुए अभ्यर्थियों को भी बुलाया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने वर्ष 2013 टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा 2015 में ही कराई थी। 1 परीक्षा खत्म होने के बाद ओएमआर शीट का मूल्यांकन हुआ और फिर परिणाम जारी होना भी शुरू हुए, लेकिन यह प्रक्रिया करीब छह माह कोरम संकट के कारण रुकी रही। अब 2013 के लंबित रिजल्ट जारी हो रहे हैं।
 http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
उसी के अनुरूप गुरुवार को पीजीटी गणित और संगीत गायन विषय का रिजल्ट जारी हुआ है। इसमें गणित में 179 व संगीत गायन में 39 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं। अब इनका साक्षात्कार होगा। ऐसे संकेत हैं कि अगले सप्ताह अब और विषयों के रिजल्ट जारी होंगे।1बॉटनी के परिणाम में भी अनदेखी 1माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड जीव विज्ञान व वनस्पति विज्ञान के अभ्यर्थियों की सिर्फ सीटें ही नहीं घटा रहा है, बल्कि परिणाम जारी करने में भी उनकी अनदेखी कर रहा है। युवाओं का आरोप है कि अन्य विषयों की अपेक्षा प्रवक्ता वनस्पति विज्ञान की लिखित परीक्षा में साक्षात्कार के लिए सिर्फ तीन गुना अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। वहीं संगीत वादन में 30 गुना, सैन्य विज्ञान में साढ़े पांच गुना, वाणिज्य में पांच गुना, अंग्रेजी में सवा चार गुना और इतने ही संस्कृत विषय की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। आशुतोष कुमार अग्रहरि ने चयन बोर्ड अध्यक्ष से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग है।
मेधावियों का हुआ सम्मान
नैनी, इलाहाबाद : संझारा देवी इण्टर कालेज में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यायल के प्रबंधक की तरफ से बोर्ड परीक्षा में हाई व इण्टर के टॉपर छात्र-छात्रओं को पुरस्कार से सम्मानित किया। जिसमें रोहित यादव हाई 84.67, राज कुमार हाई 86, धीरज सिंह हाई 85.84, देवेन्द्र यादव इण्टर 89. 2, सबरेज हैदर इण्टर 88, जय सिंह यादव इण्टर 87.2, राम बाबू पटेल इण्टर 87.2, इरफान मोहम्मद इण्टर 85.6 आदि रहे। अंत में विद्यालय के प्रबंधक ने सभी छात्र-छात्रओं को बधाई देते हुए उनके उच्जवल भविष्य की कामना की।62013 पीजीटी की लिखित परीक्षा का विषयवार रिजल्ट तीसरे दिन घोषित
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines