Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

LIVE अपडेट : सुप्रीम कोर्ट में आज क्या हुआ : शिक्षामित्रों के मामले पर 27 जुलाई सुनवाई अपडेट

आज कोई बहस नहीं हुई। सीधे केस की अगली डेट : 24 अगस्त 2016 निर्धारित। अधिक जानकारी के बस थोड़ी प्रतीक्षा, बने रहिये हमारे साथ,शिक्षामित्रों के मामले में सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई आज, आला अधिकारी से लेकर सभी पक्षों के वकीलों ने दिल्ली में जमाया डेरा, सरकार ने भी कसी कमर।

शिक्षामित्रों के समायोजन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में,बुधवार को होने वाली सुनवाई के लिए आला अधिकारी दिल्ली में डेरा डालने पहुँच गए हैं ।

जस्टिस दीपक मिश्र व जस्टिस नरीमन की बेंच में होने वाली सुनवाई के लिए, सलमान खुर्शीद,और मनु सिंघवी जैसे जाने माने  वकील आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर ने खड़े किये हैं । वहीं दुष्यंत दवे और वेणुगोपाल को सरकार ने पैरवी के लिए भेजा है ।
1. 24 अगस्त तक अपने-2 काम धंधों में लग जाइये। मैंने पहले ही कहा था कि btc के सिवाय कोई सुनवाई नहीं चाहता। जब तक सभी अचयनित एक मंच पर आकर एक साथ संघर्ष नहीं करते तब तक अपेक्षित परिणाम संभव नहीं है। चयनित नेतृत्व अचयनितो की लड़ाई लड़ने में सक्षम नहीं है।
यही सत्य है। खैर!
विस्तार से शाम को।
2. बिना सुनवाई के सभी मैटर अड्जर्नड आज कोई सुनवाई नही हुई अगली डेट 24 अगस्त।

3. बिना सुनवाई के सभी मैटर अड्जर्नड आज कोई सुनवाई नही हुई अगली डेट 24 अगस्त।
लगता है न्याय पालिका भी नही चाहती कि फैसला हो जाये।।

4. अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी
आप लोग परेशान ना हो हम जल्द ही अपनी परमादेश पर सुनवाई कराएंगे
आप लोग तनिक भी विचलित ना हो हम सभी याचिओ की नियुक्ति या नया ऐड बहाल कराने तक लड़ेंगे
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts