जैसा कि आप सभी जानते है कि आज अपना केस न्यायधीश दीपक मिश्रा जी तथा न्यायधीश रोहिंटन नरीमन जी की कोर्ट में आइटम नंबर 13 पर सुनवाई होनी थी। इसके अतिरिक्त आइटम नंबर 3 तथा दो अन्य नंबर पर भी कुछ फ्रेश रिट लगी हुई थी। आज सुबह जब 10:30बजे कोर्ट बैठी और आइटम नंबर 1से सुरुआत हुई।
2नंबर का केस बिना सुने ही आगे बड़ गया इसके बाद जो 3नंबर पर फ्रेश केस था उसमें असमायोजित शिक्षामित्र हेतु कोर्ट से रिलीफ माँगी जा रही थी उस पर कोर्ट ने स्पस्ट मना कर दिया तथा शिक्षामित्रों के एडवोकेट्स ने कोर्ट से प्रेयर भी की कि सुनवाई की अगली तिथि नवम्बर के बाद लगा दीजिये क्योंकि हम (सरकार व् शिक्षामित्र का पक्ष रखने वाले) सभी संविधान पीठ में व्यस्त है। चूँकि हम सभी का मेटर आइटम नंबर 13 पर था तो हम उसकी प्रतीक्षा कर रहे थे किन्तु हमारी तरफ से हर डेट पर एपियर होने वाली सीनियर एडवोकेट वी मोहना जी आइटम 1पर भी किसी पार्टी की तरफ से हायर थी इसलिए वह वहीँ उपस्तिथि थी तथा उन्होंने वहीँ कोर्ट से कहा कि नवम्बर के बाद इस केस को लगाने का कोई मतलब नही है तब तक सभी अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट एक्सपायर कर जायेंगे। इसके अतिरिक्त किसी एकड़वोट ने कोर्ट में मेंसन किया कि नरीमन जी एज अ एडवोकेट खड़े हो चुके है इसलिए केस एड्जर्न कीजिये और इसी बीच किसी एक एडवोकेट ने वहां 24फरबरी तक के याचियों को अंतरिम आदेश पर याची लाभ की भी मांग की किन्तु कोर्ट ने आज किसी भी अंतरिम आदेश को देने से मना कर दिया। इसके बाद दीपक मिश्रा जी ने आइटम 3, 13 व् दो अन्य सभी मुद्दों को टेग हुए 24अगस्त को सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित कर दी। दोस्तों यह सब 12से13 मिनट हुआ। आज जो कुछ जैसा हुआ है मैनें आपको वास्तविक स्तिथि से अवगत करा दिया है।
शेष हम प्रयासरत है और प्रार्थना करते है कि यथाशीघ्र हमें सुखद परिणाम प्राप्त हो।
आपका शुभेक्षु
मयंक तिवारी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
2नंबर का केस बिना सुने ही आगे बड़ गया इसके बाद जो 3नंबर पर फ्रेश केस था उसमें असमायोजित शिक्षामित्र हेतु कोर्ट से रिलीफ माँगी जा रही थी उस पर कोर्ट ने स्पस्ट मना कर दिया तथा शिक्षामित्रों के एडवोकेट्स ने कोर्ट से प्रेयर भी की कि सुनवाई की अगली तिथि नवम्बर के बाद लगा दीजिये क्योंकि हम (सरकार व् शिक्षामित्र का पक्ष रखने वाले) सभी संविधान पीठ में व्यस्त है। चूँकि हम सभी का मेटर आइटम नंबर 13 पर था तो हम उसकी प्रतीक्षा कर रहे थे किन्तु हमारी तरफ से हर डेट पर एपियर होने वाली सीनियर एडवोकेट वी मोहना जी आइटम 1पर भी किसी पार्टी की तरफ से हायर थी इसलिए वह वहीँ उपस्तिथि थी तथा उन्होंने वहीँ कोर्ट से कहा कि नवम्बर के बाद इस केस को लगाने का कोई मतलब नही है तब तक सभी अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट एक्सपायर कर जायेंगे। इसके अतिरिक्त किसी एकड़वोट ने कोर्ट में मेंसन किया कि नरीमन जी एज अ एडवोकेट खड़े हो चुके है इसलिए केस एड्जर्न कीजिये और इसी बीच किसी एक एडवोकेट ने वहां 24फरबरी तक के याचियों को अंतरिम आदेश पर याची लाभ की भी मांग की किन्तु कोर्ट ने आज किसी भी अंतरिम आदेश को देने से मना कर दिया। इसके बाद दीपक मिश्रा जी ने आइटम 3, 13 व् दो अन्य सभी मुद्दों को टेग हुए 24अगस्त को सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित कर दी। दोस्तों यह सब 12से13 मिनट हुआ। आज जो कुछ जैसा हुआ है मैनें आपको वास्तविक स्तिथि से अवगत करा दिया है।
शेष हम प्रयासरत है और प्रार्थना करते है कि यथाशीघ्र हमें सुखद परिणाम प्राप्त हो।
आपका शुभेक्षु
मयंक तिवारी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
1 تعليقات
BHAI AAJ TO KOI COURT MAIN THA HEE NAHI ETNI SATEEK JANKARI KAISE MILI
ردحذف