आज हमारा केस कोर्ट नं. 4 में आइटम नं.13 पर लगा था, परंतु अवशेष शिक्षामित्रों के समायोजन की प्रवेश बंसल की याचिका आइटम नं.3 पर लगी थी इसकी सुनवाई जब शुरू हुई तो 3,6,9 और 13 यानी इससे रिलेटेड सारे मैटर एकसाथ सुने गए।
बेंच में मा. दीपक मिश्रा जी के साथ RF नरीमन जी थे, नरीमन जी एक बार इस मैटर पर टेट मोर्चा की तरफ से स्टैंड किये जा चुके थे, इसलिए विपक्षियों के द्वारा ये कहा गया की आप इसको नहीं सुन सकते है, इससे नरीमन जी ने खुद को केस से अलग कर लिया। स्टेट काउन्सिल ने कहा की नवम्बर 16 तक हम स्पेशल कांस्टिट्यूशन में ब्यस्त हैं उसके बाद की डेट लगाएं तो वी मोहना मैम इसका बिरोध किया की नवम्बर में तो सब खत्म हो जायेगा, जिससे अगली डेट 24 अगस्त लगी। 7 दिसंबर और 24 फरवरी के आदेश को फॉलो करवाने के लिए कहने पर उन्होंने कहा की अब कोई अंतरिम आदेश नहीं होगा अब फाइनल ऑर्डर आएगा। सभी लोग आइटम न. 13 के लिए सीनियर ब्रीफ किये थे जो 2 बजे तक आता सुनवाई हो गयी 3 पर 10.30 बजे ही तो बहुत से सीनियर वहां पहुँच ही नहीं पाये। वह तो भगवन का शुक्र मनाइये की मोहना मैम आइटम नं.1 के लिए वहां थी और जब 3 शुरू होते ही 13 जुड़ गया तो, वहाँ रुक गयी और जो डेट दिसम्बर जनवरी जा रही थी उसे 24 अगस्त करवा दिया। अब इंतजार करें 24 अगस्त का जिसमे 21A के तहत सुनवाई होनी है। दीपक मिश्रा जी 72825 से ज्यादा देना चाहते हैं परन्तु यह किस रूप में मिलेगा यह अंनंतकोटि ब्रह्माण्ड नायक जनता है या दीपक मिश्रा जी।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
बेंच में मा. दीपक मिश्रा जी के साथ RF नरीमन जी थे, नरीमन जी एक बार इस मैटर पर टेट मोर्चा की तरफ से स्टैंड किये जा चुके थे, इसलिए विपक्षियों के द्वारा ये कहा गया की आप इसको नहीं सुन सकते है, इससे नरीमन जी ने खुद को केस से अलग कर लिया। स्टेट काउन्सिल ने कहा की नवम्बर 16 तक हम स्पेशल कांस्टिट्यूशन में ब्यस्त हैं उसके बाद की डेट लगाएं तो वी मोहना मैम इसका बिरोध किया की नवम्बर में तो सब खत्म हो जायेगा, जिससे अगली डेट 24 अगस्त लगी। 7 दिसंबर और 24 फरवरी के आदेश को फॉलो करवाने के लिए कहने पर उन्होंने कहा की अब कोई अंतरिम आदेश नहीं होगा अब फाइनल ऑर्डर आएगा। सभी लोग आइटम न. 13 के लिए सीनियर ब्रीफ किये थे जो 2 बजे तक आता सुनवाई हो गयी 3 पर 10.30 बजे ही तो बहुत से सीनियर वहां पहुँच ही नहीं पाये। वह तो भगवन का शुक्र मनाइये की मोहना मैम आइटम नं.1 के लिए वहां थी और जब 3 शुरू होते ही 13 जुड़ गया तो, वहाँ रुक गयी और जो डेट दिसम्बर जनवरी जा रही थी उसे 24 अगस्त करवा दिया। अब इंतजार करें 24 अगस्त का जिसमे 21A के तहत सुनवाई होनी है। दीपक मिश्रा जी 72825 से ज्यादा देना चाहते हैं परन्तु यह किस रूप में मिलेगा यह अंनंतकोटि ब्रह्माण्ड नायक जनता है या दीपक मिश्रा जी।
- संविधान का अनुच्छेद 21 शिक्षामित्र समायोजन का एक प्रमुख संरक्षक और सुरक्षा कवच : समायोजन है पूर्णतया वैध और सही
- शिक्षामित्र से बने शिक्षकों का स्थानान्तरण होगा रद्द : समायोजित शिक्षकों के लिया महत्वपूर्ण आदेश जारी
- यूपी शिक्षामित्र केस : केस में अंतिम बहस 24 अगस्त को , सीधे फैसला देंगे : SC
- नौकरी मिली नहीं, पुलिस वेरीफिकेशन को पहुंची : 29 हजार शिक्षक भर्ती
- आर्टिकल 21 A के तहत याची लाभ अवश्य प्राप्त करायेंगे : अनुराग पाण्डेय , UPTET उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
- क्या 24 अगस्त को कुछ होगा : शिक्षामित्र समायोजन के संबंध में
- अब इंतजार करें 24 अगस्त का जिसमे 21A के तहत होनी है सुनवाई
- ""मैं अंतिम आदेश की तरफ अग्रसर हूँ"" : न्यायमूर्ति ने कहा
- शिक्षामित्रों के वकील की दलील, जो TET पास हैं, उन्हें नौकरी से नहीं हटाया जा सकता: इसका क्या मतलब......
- शिक्षामित्र मामले में कोई अंतरिम राहत नहीं, सीधा होगी बहस : कोर्ट
- शिक्षा मित्रों का अब समायोजन संभव नहीं , शिक्षा मित्र सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले में मुश्किल में : एस के पाठक
- Supreme Court update by UPTET उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
- मनोरंजन : छोटे भाई को मजाक करना पड़ा भारी... भाभी हो गई प्रेगनेंट!
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات