लखनऊ. अध्यापक
सेवा नियमावली में संशोधन के बाद बीएडधारकों को शिक्षक बनने का मौका जल्द
मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग दिसम्बर में 10 हजार सहायक अध्यापक (एलटी
ग्रेड) भर्ती कराने की तैयारी कर रहा है।
- रिटायरमेंट तक जुड़ेगा अब अर्जित अवकाश, हाईकोर्ट ने जारी किया फरमान
- 31-10- 2016 को परिषदीय विद्यालय खोलने के सम्बन्ध में आदेश जारी
- RTE में डीएम को शिक्षकों के समायोजन का अधिकार, देखें RTE का नियम
- एनसीटीई ने शिक्षा मित्रों को दी टीईटी से छूट: आज से एक साल पहले
- एप पर भी मिलेगी सरकारी नियुक्तियों की जानकारी
अभी
तक एलटी ग्रेड में मंडल स्तर पर विज्ञापन निकाल कर आवेदन लिए जाते रहे
हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में काफी समय लगता है क्योंकि एक आवेदक हर मंडल
में आवेदन करता है और एक जगह नियुक्ति होने पर बाकी मंडलों में उसकी जगह
रिक्त हो जाती है। ये प्रक्रिया काफी लम्बी हो जाती है।
राजकीय
इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता पद पर अगर प्रोन्नति हो गई तो इसमें 1700 पद और
बढ़ेंगे। पदोन्नतियों के बाद एलटी ग्रेड यानि सहायक अध्यापकों के पद रिक्त
होंगे यानि रिक्तियों की संख्या 10 हजार से बढ़ सकती है।
- इस अखबार की कटिंग को उन चालाक मूर्खो के लिए है जो कल मा सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई को अपने हिसाब से लिख कर डाले थे : गाजी इमाम आला
- शिक्षा मित्रों के नाम संदेश : गाजी इमाम आला
- विभिन्न याचिकाओं में दाखिल किये गए लिखित दस्तावेज : अमित कपिल जी, विनोद सोनी जी, व् मयंक तिवारी
- हिमांशु राणा - शिक्षा मित्रो पर स्टे हमारे अधिकारों का हनन है और प्रतिपक्ष को सशक्त बना रहा है
- अब ये देखना है की अंतिम परिणाम में टीईटी 2011 का पूर्ण समायोजन होता है या समस्त याचीयों को समान अवसर मिलेगा : Ganesh Dixit
- ७२८२५ शिक्षक भर्ती : 17 Nov को क्या हो सकता है ये पूर्वानुमान लगा पाना कठिन
- 72825 भर्ती : सुप्रीम कोर्ट से 18 अक्टूबर को आये फैसले ने एनसीटीई की रीति नीति पर खड़े कर दिए सवाल
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات