Thursday 10 November 2016

आपके हाथ में आए 500, 2000 के नए नोट असली हैं या नहीं, ऐसे पहचानें

500 और 2000 के नए नोट लोगों के हाथ में आ गए हैं. देशभर के बैंकों और डाकघरों में 500 और 1000 के पुराने नोट बदले जा रहे हैं. लोग नए नोटों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. एक-दो दिनों में करीब हर किसी के पास 500 और 2000 के नए नोट होंगे. बाजार में इन नोटों का चलन आम हो जाएगा.
संबंधित खबरें
लेकिन नए नोट आने पर इनकी जालसाजी की भी आशंका है. हालांकि बैंकों और डाकघरों से मिलने डायरेक्ट मिलने वाले नोटों के जाली होने की आशंका बिल्कुल नहीं है. लेकिन बाजार में आने के बाद मुमकिन है कि जालसाजी करने वाले नए नोटों के क्लोन निकालने की साजिश करें. ऐसे में जरूरी है कि नए नोटों की पहचान को लेकर आपको पास पूरी जानकारी हो.

2000 के नए नोट का बेस कलर मैजेंटा है और इसका साइज 66 मिमी गुणा 166 मिमी है. नोट के फ्रंट पर महात्मा गांधी और पीछे की तरफ मंगलयान की तस्वीर लगी है.

500 के नए नोटों के रंग, थीम, डिजाइन और सिक्योरिटी फीचर की जगह पुराने नोट की तुलना में अलग हैं. 500 के नए नोट का आकार 63 मिमी गुणा 150 मिमी है. यह नए कलर में है जो स्टोन ग्रे है. इसका थीम दिल्ली के लाल किले पर आधारित है. स्वच्छ भारत अभियान का लोगो लगा हुआ है.


500 और 2000 के नए नोट दृष्टिहीनों के लिए भी काफी सुविधाजनक हैं.

ऐसे पहचानें 2000 के असली नए नोट


1. नोट को लाइट के सामने रखने पर यहां 2000 लिखा दिखेगा.
2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर यहां 2000 लिखा दिखेगा.
3. देवनागरी में 2000 लिखा दिखेगा.
4. सेंटर में महात्मा गांधी की तस्वीर है.
5. छोटे-छोटे अक्षरों में RBI और 2000 लिखा है.
6. सिक्योरिटी थ्रीड है इसपर भारत, RBI और 2000 लिखा है. नोट को हल्का से मोड़ने पर इस थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है.

7. गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ है.

8. यहां महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप (2000) वाटरमार्क है.

9. ऊपर में सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं.

10. यहां लिखे नंबर 2000 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.

11. दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है.

दृष्टिहीनों के लिए
महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक स्तम्भ के प्रतीक, ब्लीड लाइन और पहचान चिन्ह खुरदरे से हैं.

12. दाहिनी तरफ आयताकार बॉक्स जिसमें 2000 लिखा है.

13. दाहिनी और बाईं तरफ सात ब्लीड लाइंस हैं जो खुरदरे हैं.

पीछे की तरफ
14. नोट की प्रिंटिंग का साल लिखा हुआ है.

15. स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो.

16. सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल

17. मंगलयान का नमूना 

ऐसे पहचानें 500 के असली नए नोट


1. नोट को लाइट के सामने रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा.
2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा.
3. देवनागरी में 500 लिखा दिखेगा.
4. पुराने नोट की तुलना में महात्मा गांधी की तस्वीर का ओरिएंटेशन और पोजिशन थोड़ा अलग है.
5. नोट को हल्का से मोड़ने पर सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है.
6. पुराने नोट की तुलना में गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 , /