- 7वें वेतन आयोग की सिफारिश से भी ज्यादा मिलेगा HRA! 23.55 प्रतिशत वेतन-भत्ते बढ़ाने की सिफारिश की थी वेतन आयोग ने
- शिक्षामित्र चयन के समय शासन व बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा यह थी राजाज्ञा: जिसे पढ़ कर आप खुद ही समझ जाएंगे आखिर क्या होगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला
- 10 अक्टूबर तक 8 से 1 तक रहेगें स्कूल
- अचयनित के मध्य हो रही उथल-पुथल के लिए एक सुझाव देना अत्यंत आवश्यक : हिमांशु राणा
अमर उजाला, हाथरस बेसिक शिक्षा विभाग में परिषद की नीतियों के विपरीत हुए ट्रांसफर एवं संशोधन का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। आगरा की विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को बीएसए कार्यालय पहुंचकर इस मामले की जांच की।
जांच के दौरान बीएसए दफ्तर में खलबली मची रही। शक के दायरे में आ रहे अधिकारी व कर्मचारी टीम से छिपते नजर आए। टीम के जाने के बाद इनके होश उड़े हुए हैं। गौरतलब है कि विभाग में पिछले दिनों बडे़ पैमाने पर स्थानांतरण एवं नवीन नियुक्ति वाले शिक्षकों के स्थानांतरण में संशोधन आदेश जारी किए गए थे।
इस मामले में विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ शासन स्तर पर भी शिक्षक नेता पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री रमेश चौधरी एवं यूटा के जिलाध्यक्ष अविनाश सेंगर ने शिकायत की थी। विभागीय अधिकारियों ने भी इस मामले में जांच-पड़ताल की, लेकिन एडी ने जांच के बाद शासन को रिपोर्ट भेजी है।
वहीं, शिक्षक नेताओं की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शासन ने इसमें विजिलेंस टीम से जांच कराने का निर्णय लिया है। शासन के आदेश आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग पर विजिलेंस टीम ने पड़ताल शुरू कर दी है। टीम के अधिकारी इस मामले में साक्ष्य जुटाने में लगे हुए हैं। हालांकि शिकायतों के साथ ही कुछ साक्ष्य भेजे गए थे।
- UP Election 2017 : इन कारणों से सपा सरकार हो सकती हैं सत्ता से दूर
- HOD ने कहा- गुरु दक्षिणा के बदले करो मुझे खुश, और फिर छात्रा ने…
- मतलब साफ और स्पष्ट है कि सरकार वीएड वालों की कोई मदद नही करना चाहती
- २०१७ में यूपी विधानसभा चुनाव का परिणाम १२ लाख बीएड बेरोजगार और उनके परिवार करेंगे तय
- Kanpur dehat cut-off : UPTET 72825 प्रशिक्षु चयन हेतु कानपुर देहात की कटऑफ मेरिट
इनकी सच्चाई की भी विजिलेंस टीम जानने के प्रयास कर रही है, जिससे भविष्य में अगर विजिलेंस के माध्यम से अगर कोई कार्रवाई हो तो इन साक्ष्यों पर न्यायालय में प्रश्न चिन्ह खडे़ नहीं किए जा सकें।
-विजिलेंस की टीम कार्यालय आई थी, लेकिन उस समय हम जो विद्यालय मतदान केंद्र बनाए गए हैं, उनके निरीक्षण में थे। टीम ने क्या जांच की, इसकी जानकारी हमें नहीं है।
-रेखा सुमन, बीएसए हाथरस
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines