Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

7th Pay Commission: न्यूनतम वेतनमान 5200-20200 की जगह 15000-60000 रूपये होगा, अब यह होगा अनुशंसा के आधार पर वेतनमान

रांची: सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं के आलोक में राज्य सरकार के कर्मचारियों को दिये जानेवाले नये वेतन में उन्हें पांच हजार रुपये से 30 हजार रुपये तक का ग्रेड पे मिलेगा. साथ ही हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) को संशोधित करते हुए  अलग-अलग शहरों के लिए मूल वेतनमान का आठ प्रतिशत से 24 प्रतिशत तक सीमित कर दिया जायेगा.
सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी देवाशीष गुप्ता की अध्यक्षता में गठित फिटमेंट कमेटी की रिपोर्ट में इस बात की अनुशंसा की गयी है. साथ ही इन अनुशंसाओं को लागू होने पर वेतन भत्ता मद में सालाना 2909 करोड़ रुपये की वृद्धि का अनुमान किया गया है.
नया वेतनमान जनवरी 2016 से देय होगा. समिति ने अपनी रिपोर्ट मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री को सौंपी थी.  रिपोर्ट बुधवार को आवश्यक कार्रवाई के लिए वित्त विभाग के हवाले कर दिया गया. फिटमेंट कमेटी की अनुशंसाओं के आलोक पे बैंड-1 के कर्मचारियों का वेतनमान 5200 से 20,200 रुपये है. उनका नया वेतनमान 15,000-60,000 और ग्रेड पे पांच हजार से 8,500 रुपये तक होगा. पे बैंड-2 के कर्मचारियों का वेतनमान 9,300 से 34,800 के बदले 30,000 से 1,00,000 रुपये होगा और अलग-अलग स्तर पर ग्रेड पे 10 हजार,13 हजार 500 और 16 हजार रुपये तक होगा. पे बैंड-3 के कर्मचारियों का वेतनमान 50 हजार से 1.50 लाख  और ग्रेड पे 13 हजार से 16 हजार 500 से 23 हजार रुपये होगा. पे बैंड-4 में आनेवाले कर्मचारियों का वेतनमान 1,00,000-2,00,000 और ग्रेड पे अलग-अलग स्तर पर 26 हजार,27 हजार और 30 हजार रुपये होगा. रिपोर्ट के अनुसार पेंशन भोगियों को दो श्रेणी में बांटा जायेगा. जनवरी 2016 से पहले और बाद में सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मचारी. सातवें वेतनमान की अनुशंसा का लाभ पेंशन भोगियों को भी मिलेगा. रिपोर्ट में एचआर की सीमा अलग-अलग आबादी वाले शहरों के लिए आठ प्रतिशत, 16 प्रतिशत और 24 प्रतिशत करने की अनुशंसा की गयी है. फिटमेंट कमेटी की अनुशंसाओं को कैबिनेट की सहमति के बाद लागू किया जायेगा. पे-बैंड-1 के लिए अनुशंसा वर्तमान वेतनमान- ग्रेड पे सातवां वेतनमान-ग्रेड पे 52,00 से 20,200-1800 15,000से60,000-5,000 52,00से20,200-1900 15,000से60,000-5,500 52,00से20,200-2,000 15,000से60,000-6,500 52,00से20,200-2,400 15,000से60,000-7,500 52,00से20,200-2,800 15,000से60,000-8,500   पे-बैंड-2 के लिए अनुशंसा वर्तमान वेतनमान- ग्रेड पे सातवां वेतनमान-ग्रेड पे 93,00से34,800-4,200 30,000से1,00,000-10,000 93,00से34,800-4,600 30,000से1,00,000-13,500 93,00से 34,800-4,800 30,000से1,00,000-15,000 93,00से 34,800-5,400 30,000से1,50,000-16,000   पे-बैंड-3 के लिए अनुशंसा वर्तमान वेतनमान- ग्रेड पे सातवां वेतनमान-ग्रेड पे 15,600 से39,100-5,400 50,000से 1,50,000-16,500 15,600 से39,100-6,600 50,000से1,50,000-20,000 15,600 से39,100-7,600 50,000से1,50,000-23,000 15,600 से39,100-6,600 50,000से1,50,000-20,000 15,600 से39,100-7,600 50,000से1,50,000-23,000   पे-बैंड-4 के लिए अनुशंसा वर्तमान वेतनमान- ग्रेड पे सातवां वेतनमान-ग्रेड पे 37,000 से 67,000-8,700 1,00,000 से2,00,000-26,000 37,000 से 67,000-8,900 1,00,000 से2,00,000-27,500 37,000 से 67,000-10,000 1,00,000 से2,00,000-30,000 37,000 से 67,000-12,000 1,00,000 से2,00,000-30,000

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts