राजकीय माध्यमिक कालेजों में तैनात शिक्षिकाओं के प्रमोशन का मुहूर्त तय हो गया है। रिक्त पद भरने के लिए दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में चयन समिति की बैठक बुलाई गई है। इसमें केवल महिलाओं को ही पदोन्नति का लाभ मिलेगा।
अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने प्रदेश के सभी मंडलों के संयुक्त शिक्षा निदेशकों (जेडी) से 30 नवंबर तक गोपनीय आख्या मांगी है, ताकि उसे समय पर शासन को भेजा जा सके।
अब फिर केवल शिक्षिकाओं की अधीनस्थ राजपत्रित महिला शाखा के रिक्त पदों पर पदोन्नति होनी है। शासन ने इसके लिए आदेश जारी किया है।
अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक रमेश ने सभी जेडी को पत्र भेजकर शिक्षिकाओं एवं महिला प्रवक्ताओं की सूची मांगी है। इसमें मंडल भर में कार्यरत पात्रता परिधि में आ रही शिक्षिकाओं की विगत दस वर्षो की गोपनीय आख्या भेजनी है। निर्देश है कि हर हाल में 30 नवंबर तक शिक्षा निदेशालय पहुंचा दी जाए।
स्थानांतरित, नौकरी छोड़ने या मृत्यु होने का भी ब्योरा दें
अपर शिक्षा निदेशक ने जेडी को शिक्षिकाओं की संभावित सूची भी भेजी है साथ ही निर्देश दिया है कि यदि सूची में अंकित कोई शिक्षिका आपके मंडल से स्थानांतरित होकर दूसरे मंडल में चली गई, विभाग छोड़कर अन्यत्र चली गई, मृत्यु हो गई या फिर सेवानिवृत्त हो गई। उसकी भी सूचना उपलब्ध कराएं। सूची में जिन शिक्षिकाओं के नाम के आगे विद्यालय और मंडल का नाम दर्ज नहीं है वह जिसके मंडल में आती हो उसकी रिपोर्ट भेजे। यही नहीं गोपनीय आख्या के अभाव में पदोन्नति बाधित होती है या फिर किसी का गलत प्रमोशन होता है तो इसके लिए जेडी जिम्मेदार होंगे।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने प्रदेश के सभी मंडलों के संयुक्त शिक्षा निदेशकों (जेडी) से 30 नवंबर तक गोपनीय आख्या मांगी है, ताकि उसे समय पर शासन को भेजा जा सके।
- प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में असमायोजित शिक्षामित्रों ने बैठक कर समायोजन की बनाई रणनीति
- कुल मिलाके अकेडमिक का अंत तय , कल हियरिंग कंटिन्यूड
- शिक्षक भर्तीयों पर 15वें और 12वें संसोधनों पर पड़ने वाले फर्क का विश्लेषण: जानिए क्या पड़ेगा कोर्ट के आर्डर से
- उजागर हो रहीं बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के क्षेत्र की ‘बेसिक’ ख़ामियां : तीन बार चुने गए काम एक बार भी नहीं किया
अब फिर केवल शिक्षिकाओं की अधीनस्थ राजपत्रित महिला शाखा के रिक्त पदों पर पदोन्नति होनी है। शासन ने इसके लिए आदेश जारी किया है।
अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक रमेश ने सभी जेडी को पत्र भेजकर शिक्षिकाओं एवं महिला प्रवक्ताओं की सूची मांगी है। इसमें मंडल भर में कार्यरत पात्रता परिधि में आ रही शिक्षिकाओं की विगत दस वर्षो की गोपनीय आख्या भेजनी है। निर्देश है कि हर हाल में 30 नवंबर तक शिक्षा निदेशालय पहुंचा दी जाए।
स्थानांतरित, नौकरी छोड़ने या मृत्यु होने का भी ब्योरा दें
अपर शिक्षा निदेशक ने जेडी को शिक्षिकाओं की संभावित सूची भी भेजी है साथ ही निर्देश दिया है कि यदि सूची में अंकित कोई शिक्षिका आपके मंडल से स्थानांतरित होकर दूसरे मंडल में चली गई, विभाग छोड़कर अन्यत्र चली गई, मृत्यु हो गई या फिर सेवानिवृत्त हो गई। उसकी भी सूचना उपलब्ध कराएं। सूची में जिन शिक्षिकाओं के नाम के आगे विद्यालय और मंडल का नाम दर्ज नहीं है वह जिसके मंडल में आती हो उसकी रिपोर्ट भेजे। यही नहीं गोपनीय आख्या के अभाव में पदोन्नति बाधित होती है या फिर किसी का गलत प्रमोशन होता है तो इसके लिए जेडी जिम्मेदार होंगे।
- हाईकार्ट ने रदद् किए थे संशोधन, फिर भी हुए 29334 व 15000 शिक्षक भर्ती, 15-16वें संशोधन में फंसी 80 हजार नियुक्ति
- ALLAHABAD HIGHCOURT : 29,334 गणित-विज्ञान के अध्यापकों की भर्ती का मामला, सचिव बेo शि०परिषद को आठवीं काउंसलिंग पर निर्णय लेने का आदेश
- शिक्षा प्रेरकों का बेमियादी धरना शुरू,राज्यकर्मी का दर्जा देने व 30 महीने का बकाया मानदेय का भुगतान करने और चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना हुआ शुरू
- शिक्षामित्र प्रशिक्षण और टीईटी मुद्दे पर सुप्रीमकोर्ट की सुनवाई टली: जितेंद्र शाही की कलम से
- अनुदेशकों को मिलेगा तबादले का लाभ, शिक्षा विभाग ने इसके लिए लिया आदेश जारी
- इस लड़की के डांस ने शोशल मीडिया पर लगा दी आग, देखें वीडियो
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات