Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अनुदेशकों ने उठाई नवीनीकरण की मांग

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : जूनियर विद्यालयों में तैनात अनुदेशक नवीनीकरण के लिए भटक रहे हैं। सौ से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों में नवीनीकरण नहीं होने से अनुदेशक धरना प्रदर्शन व अनशन कर चुके है। मंगलवार को अनुदेशकों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर नवीनीकरण की मांग की है।
परिषदीय जूनियर विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के मकसद से अनुदेशकों की तैनाती की गई थी, जिनका प्रत्येक वर्ष नवीनीकरण किया जाता रहा है। इस बार सौ से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के अनुदेशकों का नवीनीकरण नहीं किया गया। इससे नाराज अनुदेशकों ने माती में धरना व अनशन किया था। इसके बाद भी नवीनीकरण नहीं किया गया। मंगलवार को बीएसए से मिलने पहुंचे अनुदेशकों में रचना गुप्ता, प्रियंका देवी, प्रमोद कुमार, शिव प्रताप, विनय प्रताप ¨सह, अल्का ¨सह, प्रीती देवी आदि ने बताया कि अन्य जनपदों में सौ से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों में भी अनुदेशकों का नवीनीकरण किया गया है। इसलिए जिले में भी सौ से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों में तैनात रहे अनुदेशकों का नवीनीकरण किया जाए। उन्होंने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर मांग रखी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts