latest updates

latest updates

7 दिसंबर की शिक्षामित्रों की सुनवाई की तैयारी के लिए सुप्रीमकोर्ट मिशन ग्रुप दिल्ली रवाना

मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप के वर्किंग ग्रुप मेम्बर्स रबी बहार, केसी सोनकर, माधव गंगवार, मुहम्मद फैसल, मोहित त्यागी और मुहम्मद इरशाद और साथी वकीलों से ब्रीफिंग और तैयारी के लिए दिल्ली के लिए आज रवाना हो गए।
7 दिसम्बर की सुनवाई के लिए मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप एक ऐसी रणनीति तैयार कर चुका है जो विपक्षी के आधार की जड़ पर वार करती है। और इस संदर्भ में *अपनी रणनीति को साकार रूप देने हेतु आज ग्रुप दिल्ली रवाना हो रहा है।*
मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप जागरूक और विधिक जानकार शिक्षामित्रों का समूह है। आम शिक्षामित्र अपने अधिकार के लिए अपने "मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप" के साथ लड़ रहा है, और ​अपनी आजीविका और मान सम्मान की रक्षा के लिए वचनबद्ध है। *इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए मिशन ने दो नयी याचिकाएं जो प्रशिक्षण, शिक्षक के रूप में स्थापित करवाने और समायोजन केस को मिशन की याचिका की सुनवाई पूर्ण हुए बिना निर्णीत न करने हेतु फाइल की जा रही हैं।​ जोकि ड्राफ्ट हो चुकी हैं और ग्रुप के वकील इसे जल्दी ही कोर्ट में सबमिट कर देंगे। आशा और विश्वास है 10 दिसम्बर से पूर्व इनकी सुनवाई सुनिश्चित हो जायेगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates