Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की 9 जनवरी की तैयारियां शुरू

आप सभी साथियों को अवगत कराना है कि 7 दिसंबर 2016 को विरोधियों दुआरा जिस तरह से शिक्षामित्रों का अहित करने की पूरी कोशिश की गई जिसमें कहीं ना कहीं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अच्छे अधिवक्ता का खड़ा ना होना मुख्य रूप से रहा |
साथियों संगठन द्वारा आगामी तिथि 9 जनवरी 2017 की तैयारी उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर  शुरू कर दी गई है आप सभी आस्वस्त रहें हैं इस बार उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ किसी भी स्थिति में शिक्षामित्रों का अहित नहीं होने देगा एवं विपक्षियों को मजबूती के साथ जवाब देने के लिए
हम तैयार हैं साथ ही आप सभी को  अन्य संगठन एवं टीमों  द्वारा कोर्ट के नाम पर/ अच्छे वकीलों के नाम पर लूटा जा रहा है जबकि दो ढाई लाख के पावनी जैसे वकीलों को खड़ा किया जाता है जिसका कोई औचित्य नहीं है अब यह मामला छोटे वकीलों के बस की बात नहीं रही इस बार उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ 9 जनवरी 2017 को होने वाली डेट की पूरी जिम्मेदारी लेता है शिक्षामित्रों का अहित किसी भी स्थिति में नहीं होने दिया जाएगा |
नहीं चाहिए हमको छोटे वकीलों की फौज | संगठन पूरी तरह से तैयार है अच्छे वकीलों / सीनियर अधिवक्ताओं के साथ कोर्ट में प्रस्तुत होने के लिए 7 दिसंबर 2016  से पहले न संगठन का वकील /नोडल काउंसिल कोई भी उपस्थित नहीं था ऐसे में महालक्ष्मी पवनी के नाम पर टीम द्वारा हो हल्ला मचाया गया क्या उनको खड़े होकर यह नहीं कह मिला कि यह मैटर 5 साल बाद क्यों उठाया जा रहा है हमेशा से यही होता रहा है कि कार्य संगठन करता वाहवाही खुद लूट लेते हैं अब वह किसी वकील को खड़ा ना करें क्योंकि पावनी जैसी वकील चिल्लाना शुरु कर देती है जिस कारण हमारे द्वारा खड़े किए गए सीनियर अधिवक्ता भी अपनी बात नहीं रख पाते एवं जज साहब द्वारा अक्सर उनको डॉटा जाता है |
हम पूरी तरह से इस बार अच्छे अधिवक्ताओं के साथ  उत्तर प्रदेश सरकार के सामंजस्य से  पूरी मजबूती के साथ सुप्रीम कोर्ट में 9 जनवरी 2017 के लिए शिक्षामित्रों का पक्ष रखेंगे इस बार यदि संगठन की ताकत देखना चाहते हैं तो किसी अन्य टीम या संगठन के लिए वकील करने की आवश्यकता नहीं है वह भी एक बार संगठन का सहयोग करें एवं हमको facebook /whatsapp के माध्यम से सभी को आम शिक्षामित्र के मंच पर बताएं किस वकील को करना है हम उस सीनियर वकील को करेंगे अगर हमसे वह वकील नहीं हो सकेगा तो हम आपको facebook /whatsapp के माध्यम से सभी के सामने अवगत करा देंगे कि आप हमको करके दे दीजिए उसका पैसा  संगठन बहन करेगा | यदि वाकई शिक्षामित्रों का भला करना चाहते हैं आइए  हम स्वागत करते हैं अब यह इन टीमों या संगठनों पर निर्भर करता है क्योंकि कल के लिए यही टीमें और संगठन आपको कहेंगे कि हमारे पास इतना आर्थिक सहयोग ही नहीं मिला कि हम बडा वकील कर पाते तो आइए करिए बड़ा वकील | आप सभी भी जानें कि यह सभी वास्तविक शिक्षा मित्र का हित करना चाहते हैं या फिर पैसे लूटना | हम जानते हैं कि अन्य संगठन एवं टीमों में भी हमारे अच्छे योग्य शिक्षामित्र साथी हैं क्योंकि आज वह दौर है कि दुश्मन एकजुटता के साथ हम सभी के पीछे पड़ा है ऐसे में जरूरी होगा कि हम थोड़े बहुत लालच के पीछे न भागें और आपस में विखंडन पैदा ना करें एवं वह काम करें जिससे हम सभी का हित हो एवं हम दुश्मन पर सफलता प्राप्त की जा सके | धन्यवाद !
आपका
कौशल कुमार सिंह ,प्रदेश मंत्री
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ |
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates