Breaking Posts

Top Post Ad

21 को लखनऊ में पैदल मार्च / घेराव प्रस्तावित

21 दिसम्बर सुबह 10 बजे सभी याची लखनऊ पहुंचे
आपके पास सर्वोच्च न्यायालय के 3 आदेश है अब जरूरत है सिर्फ सरकार पर दवाब बनाकर आदेश का पालन करवाने की ,तो निकलिए अपने घरों से और कूच करिये लखनऊ के लिए जिससे लखनऊ की सड़के और
आकाश याचिओ की गूंज से गुंजायमान हो जाए और पलटुआ के कान के पर्दे फट जाएँ और आँखे भी फ़टी की फटी रह जाएं आपका जोश और भीड़ देखकर,यकीन मानिए अंतिम समय में आप सही ईमानदारी से अपनी नॉकरी के लिए घर से निकल आये तो आप अपनी नॉकरी ले कर ही लौटेंगे ,क्यों की अंतिम समय है और आपकी भीड़ आपका हक़ दिलाने में सहयोग कर सकती है।।
21 दिसम्बर याद रखे कोई याची रह न जाये सब अपने साथी पडोसी याचिओ को अवगत कराएं पर सबको साथ ले कर आएं
सभी टेट मोर्चा के अगुआ कारों की सर्व सम्मति से 21 को लखनऊ में पैदल मार्च /घेराव प्रस्तावित है , तो सभी टेट 2011 पास अभ्यर्थी 21 दिसम्बर को लखनऊ अवश्य पहुंचे ,सरकार का अंतिम समय है और इस समय आपकी बुलंद आवाज आपको नियुक्ति दिला सकती है। इसलिए सभी लोग सुबह 10 बजे चारबाग स्टेशन लखनऊ 21 दिसम्बर को अवश्य पहुंचे
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook