latest updates

latest updates

प्रतापगढ़ : फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले शिक्षक हुए बर्खास्त,क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

प्रतापगढ़ : जून महीने में प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति के दौरान बीएड की फर्जी डिग्री से नौकरी हासिल करने वाला शिक्षक असलियत सामने आने पर विद्यालय छोड़कर भाग निकला। बीएसए ने उसे बर्खास्त कर दिया है। सूबे में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए 28 जून 2016 को यहां भी काउंसिलिंग कराई गई थी।
उस समय कौशाम्बी जिले के सिराथू निवासी अर¨वद कुमार पुत्र अमरनाथ ने बीएड की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी हासिल कर ली थी। उसे संग्रामगढ़ ब्लाक के वीरसिंहपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात किया गया था। शिक्षकों की नियुक्ति के बाद उनके शैक्षिक अभिलेखों को माध्यमिक शिक्षा परिषद और विश्वविद्यालय में भेजा गया था। अर¨वद ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की बीएड की डिग्री लगाई थी। वहां से सत्यापन के बाद जब रिपोर्ट आई तो पता चला कि अर¨वद ने बुंदेलखंड विवि से बीएड नहीं किया था। रिपोर्ट आने के बाद बीएसए ने 28 नवंबर को अर¨वद को नोटिस जारी किया था लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया। सात दिसंबर को दुबारा नोटिस जारी की गई। इसके बाद वह स्कूल छोड़कर भाग निकला। बीएसए ने वीरसिंहपुर स्कूल में पता कराया तो यह जानकारी हुई है कि वह स्कूल नहीं आ रहा है। गुरुवार को बीएसए ने अर¨वद को बर्खास्त कर दिया। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि अभिलेख फर्जी पाए जाने पर अर¨वद को बर्खास्त कर दिया गया है।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates