latest updates

latest updates

KVS परीक्षा - छोटी छोटी बातें

@ परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से ही होगी, एडमिट कार्ड 19 dec शाम से मिलने शुरू होंगे।
@ चयन परीक्षा प्रणाली मे पिछली बार की तरह इस बार भी कोई नेगेटिव मार्किंग नही है। जहाँ तक पता है केवीएस में 2008 से अब तक कभी भी नेगेटिव मार्किंग नहीं थी।
@ हिन्दी अङ्ग्रेज़ी को अलग अलग पास करने जैसी शर्त (जो पहले होती थी) खत्म कर दी गई है। पर उसके नंबर मुख्य परिणाम मे जुड़ेंगे।
@ कहीं भी सेक्सनल कट ऑफ जैसा कुछ नही है। पर आपको हर सेक्सन मे अच्छा स्कोर करना जरूरी है। आप किसी भी सेक्सन मे जीतने कमजोर हुए सफलता से उतने ही दूर होते जाएँगे। क्योंकि पूरी फाइट सिर्फ 5-7 अंकों की ही होती है।
@ साक्षात्कार का वेटेज घटाकर 15% कर दिया गया है। यानी लिखित और साक्षात्कार में 85:15 का अनुपात हो गया है। इससे पढ़ाकुओं को अधिक फायदा होगा। हालांकि साक्षात्कार के महत्त्व को नकारना गलत होगा। (इसकी संभावना 11 Aug की पोस्ट मे की गई थी)
@ भाषा परीक्षा (हिन्दी- अङ्ग्रेज़ी) के अंकों को मुख्य परीक्षा के अंकों के साथ जोड़ते हुए मेरिट बनाई जाएगी। यानी पीआरटी, टीजीटी की मेरिट 150 और पीजीटी की 200 पर बनेगी। इसमें जहां किसी एक भाषा के नाते बाहर हो रहे लोगों को फायदा होगा, वहीं किसी भी एक भाषा मे कमजोर होने पर आपके अंक कम होने का भय होगा।
@ पीआरटी और टीजीटी के लिए विषय संबंधी कोई पाठ्यक्रम नहीं है। उन्हें करेंट 40 प्रश्न, रिजनिंग 40 प्रश्न, टीचिंग 40 प्रश्न, भाषा- हिन्दी 15 तथा अङ्ग्रेज़ी 15 प्रश्न यानी कुल 150 प्रश्न हल करने होंगे। कट ऑफ लगभग 105-115 तक जाने का अनुमान है। इसलिए 130+ का टार्गेट बनाकर तैयारी करें।
@ पीजीटी व विविध शिक्षको के लिए भाषा (हिन्दी-20, अङ्ग्रेज़ी 20) करेंट 20, math+रिंजनिग- 20, टीचिंग-20 साथ संबन्धित विषय से जुड़े 100 प्रश्न होंगे। 130+ या अधिक स्कोर की कोशिश करें।
(इन बातों की चर्चा कल की पोस्ट मे भी हुई थी)
@ पीजीटी वाले विषय के साथ साथ सामान्य चीजों पर भी ध्यान दें। विषय मे तो लगभग सभी बराबर स्कोर करेंगे। पर करेंट व रिजनिंग मे लोगों को अंक मे फर्क आ जाता है, और रिजल्ट प्रभावित होता है।
@ TGT और TGT Misc अलग अलग पद व विषय हैं। TGT- Misc (WE, Arts, P&HE) मे टीचिंग प्रश्न नहीं आएंगे, इसके बदले करेंट के 30 प्रश्न व रिजनिंग+maths के 30 प्रश्न होंगे। साथ ही विषय से जुड़े 100 प्रश्न होंगे।
****
(इन बातों की चर्चा पहले भी हुई थी, फिर भी एक बार संज्ञानार्थ)
By:- Ajay Sharma
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates