अब ये बात तकरीबन साफ हो गई है कि 28 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच यूपी में चुनावों की घोषणा हो सकती है। चुनाव आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है और किसी भी दिन प्रेस कांफ्रेंस में चुनावों की घोषणा की जा सकती है।
चुनाव आयोग ने 2012 विस चुनाव में यूपी में सबसे अधिक एक लाख 28 हजार 112 मतदान केंद्र स्थापित किए थे। जबकि पंजाब में 19 हजार 724, उत्तराखंड में 9744, गोवा में 1612 और मणिपुर में 2325 मतदान केंद्र थे। इस बार भी स्थिति समान ही रहेगी। सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव पहले होगा और बाद में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसी तर्ज पर उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चुनाव के कार्यक्रम निर्धारित होंगे।
माना जा रहा है कि यूपी में सात चरणों और शेष राज्यों में एक चरण में चुनाव का आयोजन कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश में 2०12 में हुए राज्य विधानसभा चुनाव की तिथियां 24 दिसम्बर 2०11 को घोषित की गयीं थी। गत राज्य विधानसभा की 4०3 सीटो के लिए आठ फरवरी से तीन मार्च के बीच सात चरणों में मतदान हुआ था औैर मतों की गणना छह मार्च को गयी थी।
सूत्रों के अनुसार आयोग द्वारा सुरक्षा बलों की मांग पर केंद्र सरकार की ओर से सहमति जताई गई है। साथ ही संकेत दिया है कि सुरक्षा बलों की उपलब्धता में कोई परेशानी नहीं है। आयोग ने यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में पिछले चुनावों में हुई घटनाओं की समीक्षा कर ली है। राज्यों में तैनात चुनाव अधिकारियों की रिपोर्ट पर भी विचार कर लिया है। साथ ही संख्या बल के हिसाब से सुरक्षा बलों की तैनाती पर भी चर्चा हो चुकी है।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- बिग न्यूज़ : 30000 बीएड पास बनेंगे गुरूजी,आफत या अफसाना
- बीएड की डिग्री मिली फर्जी, शिक्षक बर्खास्त, बेसिक शिक्षा विभाग में कर रहा था नौकरी
- 12460 शिक्षक भर्ती के लिए जनपदवार रिक्तियों का विवरण: डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
- 17 तक सभी कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय स्कूल शीतलहर के चलते रहेंगे बंद
- LT GRADE : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में मेरिट से नियुक्ति में होगी धांधली
- एकता और संघर्ष का परिणाम : स्व0 रामाशीष की पत्नी को मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति
- 7th pay commission : pay scale for teachers & others
- अवशेष याचियों का भविष्य 839 तदर्थ भाइयो की मौलिक नियुक्ति पर निर्भर : आलोक शुक्ला
चुनाव आयोग ने 2012 विस चुनाव में यूपी में सबसे अधिक एक लाख 28 हजार 112 मतदान केंद्र स्थापित किए थे। जबकि पंजाब में 19 हजार 724, उत्तराखंड में 9744, गोवा में 1612 और मणिपुर में 2325 मतदान केंद्र थे। इस बार भी स्थिति समान ही रहेगी। सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव पहले होगा और बाद में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसी तर्ज पर उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चुनाव के कार्यक्रम निर्धारित होंगे।
माना जा रहा है कि यूपी में सात चरणों और शेष राज्यों में एक चरण में चुनाव का आयोजन कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश में 2०12 में हुए राज्य विधानसभा चुनाव की तिथियां 24 दिसम्बर 2०11 को घोषित की गयीं थी। गत राज्य विधानसभा की 4०3 सीटो के लिए आठ फरवरी से तीन मार्च के बीच सात चरणों में मतदान हुआ था औैर मतों की गणना छह मार्च को गयी थी।
सूत्रों के अनुसार आयोग द्वारा सुरक्षा बलों की मांग पर केंद्र सरकार की ओर से सहमति जताई गई है। साथ ही संकेत दिया है कि सुरक्षा बलों की उपलब्धता में कोई परेशानी नहीं है। आयोग ने यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में पिछले चुनावों में हुई घटनाओं की समीक्षा कर ली है। राज्यों में तैनात चुनाव अधिकारियों की रिपोर्ट पर भी विचार कर लिया है। साथ ही संख्या बल के हिसाब से सुरक्षा बलों की तैनाती पर भी चर्चा हो चुकी है।
- जूनियर भर्ती और याची: जूनियर भर्ती के नियुक्ति आदेश ,वेतन आदेश को चुनौती सहित ,tet का वेटेज देते हुये भर्ती पूरी करने की बात याचिका में
- आपके सवालों का जवाब : 7th Pay Commission: UP
- 90% सरकारी स्कूल बंद करने की तैयारी: अब प्रदेश में हर 15 किमी पर होगा विद्यालय
- 16460 BTC URDU TEACHERS REQUIREMENT GO Released Today
- मौजूदा परिद्रश्य याचियों के लिये नहीं अपितु तीन लाख चयनितों की सांसें रोक देने वाला
- टीजीटी-पीजीटी के रिजल्ट घोषित, पहली बार वेटिंग लिस्ट
- 115 नंबर पाकर प्राथमिक में चयन के योग्य नहीं , वही दूसरी 82 नंबर वाला बड़ी नौकरी जूनियर में चयनित
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines