latest updates

latest updates

टीजीटी-पीजीटी के रिजल्ट घोषित, पहली बार वेटिंग लिस्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने गुरुवार को पहली बार प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) के साथ परिणाम जारी किया। एडेड कॉलेजों में पीजीटी (प्रवक्ता) 2013 भौतिक विज्ञान के रिजल्ट के साथ वेटिंग लिस्ट भी जारी की गई है। साथ ही अब आगे से जो भी परिणाम जारी होगा उसमें प्रतीक्षा सूची दी जाएगी।
बोर्ड ने टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक) 2013 गृह विज्ञान का भी परिणाम जारी किया।
पीजीटी फिजिक्स में 55 और टीजीटी गृह विज्ञान में 113 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। दरअसल प्रतियोगी छात्र लंबे समय से वेटिंग लिस्ट जारी करने के लिए चयन बोर्ड पर दबाव बना रहे थे। वेटिंग लिस्ट की मांग इसलिए हो रही थी ताकि यदि मुख्य सूची में चयनित कोई अभ्यर्थी किन्हीं कारणों से ज्वाईन नहीं करता है तो वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थी को मौका मिल जाए। पहले इसके बारे में किसी को जानकारी ही नहीं हो पाती थी।
सचिव चयन बोर्ड रूबी सिंह ने बताया कि टीजीटी गृह विज्ञान की वेटिंग लिस्ट शुक्रवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। आगे से जो भी परिणाम घोषित किया जाएगा उसमें वेटिंग लिस्ट रहेगी। इन दोनों विषयों के लिए लिखित परीक्षा जनवरी-फरवरी 2015 में हुई थी। वहीं दूसरी ओर गुरुवार से टीजीटी हिन्दी के साक्षात्कार शुरू हो गए।
No automatic alt text available.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates