अमर उजाला ब्यूरो मैनपुरी टीईटी के फर्जी अंकपत्र लगाकर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी प्राप्त करने वाले 13 शिक्षकों को बीएसए ने बर्खास्तगी के और रिकवरी के नोटिस जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में दस हजार शिक्षक भर्ती के तहत जिले में 119 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हुई थी। यह सभी शिक्षक सत्यापन के बाद से वेतन ले रहे थे। शासन ने बीएसए से दस हजार शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया की कटऑफ श्रेणीवार मांगी। इस पर बीएसए ने सभी नियुक्ति हुए शिक्षकों का डाटा कलेक्ट किया। साथ ही टीईटी के अंकपत्रों का ऑनलाइन सत्यापन भी कराया। ऑनलाइन सत्यापन के दौरान 13 शिक्षकों की टीईटी की मार्कशीट फर्जी निकलीं। मामले का खुलासा होते ही विभाग में हड़कंप मच गया। यह शिक्षक अभी 90 लाख रुपये से ज्यादा वेतन ले चुके हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार सभी 119 शिक्षकों की जांच होने पर यह संख्या अभी और बढ़ सकती है।
वहीं बीएसए रामकरन यादव ने विभाग के लिपिक कुशलपाल और कमल प्रताप 31 जनवरी तक स्पष्टीकरण मांगा है। इसमें कहा है कि वह लोग सत्यापन रिपोर्ट देते हुए यह जानकारी दें कि किसके आदेश के बाद उक्त शिक्षकों का वेतन जारी किया गया है। बीएसए का कहना है दोषी मिलने पर संबंधित लिपिक के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं उक्त 13 फर्जी शिक्षकों को सेवा समाप्ति के नोटिस जारी किए गए हैं।
यह शिक्षक निकले फर्जी
शिक्षक अमित उपाध्याय प्राथमिक विद्यालय बसुरा सुल्तानपुर ब्लाक कुरावली, विनोद सिंह प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर बरनाहल, रामकुमार नगला झील ब्लाक घिरोर, संजय कुमार नगला राम घिरोर, आशीष कुमार त्रिकारा दौलतपुर ब्लाक बरनाहल, सुरेखा सजावहादुर बरनाहल, दिलीप कुमार वरधनिया ब्लाक सुल्तानगंज, सर्वेंद्र कुमार अखवेलपुर ब्लाक सुल्तानगंज, नीलम बल्लमपुर ब्लाक कुरावली, सुनील कुमार प्राथमिक विद्यालय तेजपुरा सुल्तानगंज, अनुरुद्ध कुमार प्रावि नगला रामा घिरोर, मोहित यादव नगला कन्हुपुर किशनी, देवेंद्र सिंह प्रावि नगला मंगली सुल्तानगंज में तैनात हैं। सभी को सेवा समाप्ति के नोटिस जारी किए हैं।
पूर्व में 11 शिक्षक हो चुके हैं बर्खास्त
मैनपुरी। जिले में 29 हजार भर्ती प्रक्रिया के तहत विज्ञान और गणित के 333 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। वहीं इसमें पता चला था कि कई शिक्षकों ने टीईटी के फर्जी अंकपत्र लगाए हैं। यह मामला डीएम के पास पहुंचा। डीएम ने प्रभारी बीएसए भारती शाक्य और आरओ को जांच अधिकारी बनाकर जांच करने के निर्देश जारी किए। वहीं इस जांच में भी 11 शिक्षकों के टीईटी अंकपत्र फर्जी निकले थे। उक्त सभी शिक्षक बर्खास्त हो चुके हैं।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- सुप्रीमकोर्ट अपडेट : अब 22 फरवरी को शिक्षा मित्र, 72825, एकेडमिक केस सब एक साथ पूरा दिन
- 22 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में दो बरिष्ठ सिनिअर टाप अधिवक्ताओ का संस्तुति प्राप्त : गाजी इमाम आला
- सुनवाई सार सुप्रीम कोर्ट 30/01/2017 : सरकारी पक्ष को फटकार , अब मामला 22 फरवरी को सुना जाएगा
- जूनियर केस भी बढ़ा टेट मेरिट की तरफ, अगली तारीख 22 फरवरी : जूनियर टेट मोर्चा उत्तर प्रदेश
- टेट याचियो का घोषणापत्र , याची हित सर्वोपरी
- सुप्रीमकोर्ट अपडेट: बिना किसी अंतरिम आदेश को पारित किये मेटर 22 फरवरी से टैग, पढ़ें आज की सुनवाई का सार
- शिक्षक एकेडमिक भर्ती केस: सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई का आँखों देखा हाल, जानने के लिए इसी लिंक को रिफ्रेश करें
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में दस हजार शिक्षक भर्ती के तहत जिले में 119 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हुई थी। यह सभी शिक्षक सत्यापन के बाद से वेतन ले रहे थे। शासन ने बीएसए से दस हजार शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया की कटऑफ श्रेणीवार मांगी। इस पर बीएसए ने सभी नियुक्ति हुए शिक्षकों का डाटा कलेक्ट किया। साथ ही टीईटी के अंकपत्रों का ऑनलाइन सत्यापन भी कराया। ऑनलाइन सत्यापन के दौरान 13 शिक्षकों की टीईटी की मार्कशीट फर्जी निकलीं। मामले का खुलासा होते ही विभाग में हड़कंप मच गया। यह शिक्षक अभी 90 लाख रुपये से ज्यादा वेतन ले चुके हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार सभी 119 शिक्षकों की जांच होने पर यह संख्या अभी और बढ़ सकती है।
वहीं बीएसए रामकरन यादव ने विभाग के लिपिक कुशलपाल और कमल प्रताप 31 जनवरी तक स्पष्टीकरण मांगा है। इसमें कहा है कि वह लोग सत्यापन रिपोर्ट देते हुए यह जानकारी दें कि किसके आदेश के बाद उक्त शिक्षकों का वेतन जारी किया गया है। बीएसए का कहना है दोषी मिलने पर संबंधित लिपिक के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं उक्त 13 फर्जी शिक्षकों को सेवा समाप्ति के नोटिस जारी किए गए हैं।
यह शिक्षक निकले फर्जी
शिक्षक अमित उपाध्याय प्राथमिक विद्यालय बसुरा सुल्तानपुर ब्लाक कुरावली, विनोद सिंह प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर बरनाहल, रामकुमार नगला झील ब्लाक घिरोर, संजय कुमार नगला राम घिरोर, आशीष कुमार त्रिकारा दौलतपुर ब्लाक बरनाहल, सुरेखा सजावहादुर बरनाहल, दिलीप कुमार वरधनिया ब्लाक सुल्तानगंज, सर्वेंद्र कुमार अखवेलपुर ब्लाक सुल्तानगंज, नीलम बल्लमपुर ब्लाक कुरावली, सुनील कुमार प्राथमिक विद्यालय तेजपुरा सुल्तानगंज, अनुरुद्ध कुमार प्रावि नगला रामा घिरोर, मोहित यादव नगला कन्हुपुर किशनी, देवेंद्र सिंह प्रावि नगला मंगली सुल्तानगंज में तैनात हैं। सभी को सेवा समाप्ति के नोटिस जारी किए हैं।
पूर्व में 11 शिक्षक हो चुके हैं बर्खास्त
मैनपुरी। जिले में 29 हजार भर्ती प्रक्रिया के तहत विज्ञान और गणित के 333 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। वहीं इसमें पता चला था कि कई शिक्षकों ने टीईटी के फर्जी अंकपत्र लगाए हैं। यह मामला डीएम के पास पहुंचा। डीएम ने प्रभारी बीएसए भारती शाक्य और आरओ को जांच अधिकारी बनाकर जांच करने के निर्देश जारी किए। वहीं इस जांच में भी 11 शिक्षकों के टीईटी अंकपत्र फर्जी निकले थे। उक्त सभी शिक्षक बर्खास्त हो चुके हैं।
- टेट मोर्चा आपके हितों के प्रति प्रतिबद्ध है शीघ्र ही निकाल लिया जाएगा हल : एस के पाठक
- आगामी 22 feb का दिन निर्णायक साबित होगा : 72825 selected teachers group
- UPTET बिग ब्रेकिंग न्यूज़ः बीजेपी की सरकार बनने पर किया जाएगा TET पास का समायोजन
- आज के लगभग डेढ़ साल पहले मोदी उवाच : शिक्षामित्रों की जिम्मेदारी मेरी
- 7th pay commission: अगले आदेश तक सातवें वेतन आयोग पर लगी रोक
- News - B Ed बेरोजगार अपने रोजगार और हितों के लिए जागरूक होने लगे, जो उनके हित की बात करे उसकी और
- 9342 LT शिक्षक भर्ती : फीस जमा करने के बाद भी नहीं कर पाए आवेदन
- भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र से न तो विचलित हो , न तो...........S K Pathak
- अब बदलते राजनैतिक परिवेश पर एक बार फिर से चिंतन करने का समय
- जो भी मिलेेगा कोर्ट से मिलेगा बस 22feb की सुनवाई पर ध्यान दो
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات