Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अनियमितता पर नपे 50 प्राथमिक शिक्षक

गोरखपुर : लाख प्रयास के बाद भी परिषदीय शिक्षा की गाड़ी पटरी पर नहीं लौट पा रही। शनिवार को एसडीएम सहजनवां और बीएसए की टीम ने सात ब्लाक के 306 प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूलों में अव्यवस्था और शिक्षकों की लापरवाही की पोल खुल गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए 50 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।
टीम ने सहजनवां, उरुवा, खजनी, पिपरौली, चरगांवा, पाली और बड़हलगंज ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। जांच रिपोर्ट के मुताबिक 20 शिक्षक तो बिना सूचना के ही विद्यालय से गायब थे। एक दर्जन स्कूलों पर (दिन के तीसरे पहर तीन बजे) समय से पहले ही ताला लटक गया था। बजट मिलने के बाद भी अधिकतर विद्यालयों में की रंगाई-पुताई नहीं हुई थी। पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं थी। शौचालय बदहाल थे। किसी भी विद्यालय में नामांकन के सापेक्ष छात्र उपस्थित नहीं थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 34 शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। दो शिक्षक की वेतन वृद्धि रोकी है। 11 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तीन निलंबित कर दिए गए हैं। बीएसए का कहना है कि शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचे और शिक्षा का माहौल स्थापित करें।
---
इन शिक्षकों पर हुई कार्रवाई

- गीता महातम, विकास कुमार मौर्य, उमा देवी, सूर्यवती देवी, अनिल कुमार पांडेय, फूलचंद, नीलम सिंह, निशा यादव, रश्मि गुप्ता, उपेंद्र मिश्र, शर्मिला, अभय पाल सिंह, वर्मा सुनीता रामचंद्र, तेरसी देवी, गीता देवी, प्रेम चंद शर्मा, भगवत लाल शर्मा, माया यादव, शोभा पासवान, कंचन पासवान, हेसामुद्दीन अंसारी, ज्योति पांडेय, विपिन कुमार राय, अमरावती देवी, महिमा त्रिपाठी, सीमा यादव, शकुंतला त्रिपाठी, पन्नो कुमारी, सरिता सिंह, शीला देवी, सरिता चंद, विवेक श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र मिश्रा, विनोद कुमार मिश्रा, सुहैल अहमद सिद्दीकी, शैलेष कुमार ओझा, संध्या सिंह, अजय कुमार, अनीता मिश्रा, वीरेंद्र बहादुर सिंह, मंजुला राव, प्रीति, नीलम मिश्रा, इंद्र देव, शशिकला, साधना देवी, सदानंद द्विवेदी, राकेश कुमार, मनीषा कसौधन और प्रमीला भट्ट।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts