Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षकों की नियुक्ति की लड़ाई में फंसी पढ़ाई

जागरण संवाददाता,लखनऊ: लालबाग इंटर कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में खींचतान जारी है। साल भर से अधिक से चला आ रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।
शनिवार को 18 जनवरी से इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कक्ष पर बंद ताले को तोड़कर दूसरे गुट द्वारा कक्ष में कब्जा जमाने की घटना से माहौल फिर बिगड़ गया। वर्तमान प्रधानाचार्य ने शिक्षा विभाग दोषी ठहराया है। 1क्रिश्चियन मेथोडिस्ट के तहत संचालित एडेड संस्थान लालबाग इंटर कॉलेज में नियुक्तियों को लेकर दो गुटों में चल रही लड़ाई से कक्षाएं बाधित हैं। पठन-पाठन का काम प्रभावित हुआ है। शनिवार को प्रधानाचार्य कक्ष के ताले को तोड़ने व वर्तमान प्रधानाचार्य सपना लेवर्ण की पदनाम पट्टिका तोड़कर फेंकने की घटना ने फिर अशांति उत्पन्न कर दी। प्रधानाचार्य सपना का कहना है कि बीती 18 जनवरी को कक्ष में ताला लगा कर उसकी चाभी प्रबंध समिति के चेयरमैन व बिशप को सौंपी गई थी। मगर शनिवार को कुछ लोगों ने कालेज पहुंच कक्ष पर लग ताला तोड़ दिया और उनके स्थान पर पूर्व प्रबंधक जबरन काबिज हो गई। उन्होंने एसएसपी को पत्र लिख मामले की शिकायत की । उनका कहना है कि इस प्रकरण में उनके पास न्यायालय से प्राप्त स्टे आर्डर है। वहीं दूसरी ओर जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश त्रिपाठी ने नियुक्तियों को सही ठहराया है। 1मालूम हो कि लालबाग इंटर कालेज की प्रबंधक जे जे एबल द्वारा 19 जनवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र में जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार क्षेत्रधिकारी कैसरबाग अवधेश कुमार पर घंटों बंधक बनाए रखने, शारीरीक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की गई थी। 1ऐसे में विद्यालय के लगातार बिगड़ते हालात से पठन-पाठन कार्य पूरी तरह प्रभावित है। वहीं दूसरी ओर पूर्व प्रबंधक ने आरोपों को खारिज करते हुए विपक्षी खेमे को भूमाफिया बताते हुए उनपर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने 30 व 31 जनवरी को क्रिश्चियन मिशनरी द्वारा संचालित विद्यालयों के बंद का सक्रिय विरोध किए जाने का एलान किया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts