'बेबी को बेस पसन्द है' की सुपरहिट धुन पर सुपरस्टार सलमान खान थिरके, तो उनकी फिल्म 'सुल्तान' बॉक्स ऑफिस की सुल्तान साबित हुई. कुछ उसी तर्ज पर सियासी रणनीतिकार पीके ने यूपी की सियासी जंग में टीपू यानि अखिलेश यादव को एक बार फिर 'यूपी का सुल्तान' यानि सीएम बनाने के लिए सियासी नारा गढ़ा है.
दरअसल, कांग्रेस और सपा का गठजोड़ हो चुका है. पोस्टर, बैनर और नारों में कांग्रेस-सपा के साथ-साथ प्रियंका-डिंपल और अखिलेश-राहुल खूब दिखने लगे हैं. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को ये खूब रास भी आ रहा है. ऐसे में इसी का फायदा यूपी में लेने के लिए और युवाओं को लुभाने के लिए ये नया नारा गढ़ा गया है.
इससे पहले टीम पीके ने 'अपने लड़के बनाम बाहरी मोदी' का स्लोगन उछाला था. कोशिश रही कि, बिहार चुनाव में बाहरी बनाम बिहारी की तर्ज यूपी में भी बीजेपी का सीएम चेहरा ना होने का फायदा उठाया जाए और पीएम मोदी तो सीएम बनेंगे नहीं, इसलिए नीतीश की तर्ज पर अखिलेश की शख्सियत को चमकाया जाए.
मीडिया रिपोर्ट्रस के मुताबिक, खुद अखिलेश ने इस नारे पर ऐतराज जताया था. लेकिन टीम पीके के सूत्रों के मुताबिक, ये सब बेबुनियाद बातें हैं. "अपने लड़के (राहुल-अखिलेश) बनाम बाहरी मोदी " कभी नारा नहीं था, बल्कि ये एक थीम है. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया और ना ही कभी अखिलेश या कांग्रेस से किसी ने कोई ऐतराज जताया.
सूत्रों की मानें तो 29 जनवरी को इस थीम के साथ नए नारे को लखनऊ में लॉन्च करने की योजना है. सूत्र ये भी दावा कर रहे हैं कि, 29 जनवरी को ही अखिलेश और राहुल की संयुक्त प्रेस वार्ता का कार्यक्रम भी तैयार किया जा रहा है.
कुल मिलाकर टीम पीके , जो कांग्रेस के शहज़ादे यानि राहुल को 2019 में देश का सुल्तान यानि पीएम बनाने की रणनीति के तहत काम कर रही है. उससे पहले उसको यूपी में "टीपू को सुल्तान" यानि यूपी के सीएम की कुर्सी पर बैठाना होगा. फिलहाल ये सियासत है फिल्म नहीं, यहां रीटेक का मौका नहीं मिलता. हालांकि, अब तक पीके भी सियासत के वो डायरेक्टर रहे हैं, जो सिर्फ हिट देते रहे हैं फिर चाहे वो मोदी फ़ॉर पीएम हो या फिर मोदी को चुनौती देकर बिहार में नीतीश फ़ॉर सीएम. तो तैयार हो जाइये 11 मार्च के लिए जब सामने होगी तस्वीर कि, टीपू बने सुल्तान या टीपू हुए फ्लॉप. बन गए तो पीके एक बार फिर चैंपियन वर्ना पीके बैक टू पवेलियन.
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- UPTET: टीईटी अभ्यर्थियों की जीत संघर्षों की देन, सुप्रीमकोर्ट में मजबूत पैरवी की बनी रणनीति
- 22 feb की सुनवाई हेतु ह्रदय से अचयनितो का साथ दे : टीईटी सुप्रीम कोर्ट याचिकाकर्ता समूह
- अब वक्त आ गया है जब आपको गत पाँच वर्षों के सितम और जुल्मों का हिसाब-किताब पूरा करना है ? : गणेश दीक्षित
- उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्तर 1,74,776 पद रिक्त : मानव संसाधन विकास मंत्रालय
- Must Read & Share टी॰ई॰टी॰ बनाम एकेडेमिक / 12 वां संशोधन बनाम 15 वां संशोधन मुद्दा : सामान्य परिचय एवं प्रभाव
- 22 फरबरी को पूरा दिन होने वाली महत्वपूर्ण सुनवाई हेतु एक रेगुलर सीनियर एडवोकेट फाइनल : मयंक तिवारी
- प्राथमिक शिक्षकों की बंपर निकलीं बम्पर वैकेंसी, 13,478 पदों पर सीधी होंगी भर्तियां
दरअसल, कांग्रेस और सपा का गठजोड़ हो चुका है. पोस्टर, बैनर और नारों में कांग्रेस-सपा के साथ-साथ प्रियंका-डिंपल और अखिलेश-राहुल खूब दिखने लगे हैं. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को ये खूब रास भी आ रहा है. ऐसे में इसी का फायदा यूपी में लेने के लिए और युवाओं को लुभाने के लिए ये नया नारा गढ़ा गया है.
इससे पहले टीम पीके ने 'अपने लड़के बनाम बाहरी मोदी' का स्लोगन उछाला था. कोशिश रही कि, बिहार चुनाव में बाहरी बनाम बिहारी की तर्ज यूपी में भी बीजेपी का सीएम चेहरा ना होने का फायदा उठाया जाए और पीएम मोदी तो सीएम बनेंगे नहीं, इसलिए नीतीश की तर्ज पर अखिलेश की शख्सियत को चमकाया जाए.
मीडिया रिपोर्ट्रस के मुताबिक, खुद अखिलेश ने इस नारे पर ऐतराज जताया था. लेकिन टीम पीके के सूत्रों के मुताबिक, ये सब बेबुनियाद बातें हैं. "अपने लड़के (राहुल-अखिलेश) बनाम बाहरी मोदी " कभी नारा नहीं था, बल्कि ये एक थीम है. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया और ना ही कभी अखिलेश या कांग्रेस से किसी ने कोई ऐतराज जताया.
सूत्रों की मानें तो 29 जनवरी को इस थीम के साथ नए नारे को लखनऊ में लॉन्च करने की योजना है. सूत्र ये भी दावा कर रहे हैं कि, 29 जनवरी को ही अखिलेश और राहुल की संयुक्त प्रेस वार्ता का कार्यक्रम भी तैयार किया जा रहा है.
कुल मिलाकर टीम पीके , जो कांग्रेस के शहज़ादे यानि राहुल को 2019 में देश का सुल्तान यानि पीएम बनाने की रणनीति के तहत काम कर रही है. उससे पहले उसको यूपी में "टीपू को सुल्तान" यानि यूपी के सीएम की कुर्सी पर बैठाना होगा. फिलहाल ये सियासत है फिल्म नहीं, यहां रीटेक का मौका नहीं मिलता. हालांकि, अब तक पीके भी सियासत के वो डायरेक्टर रहे हैं, जो सिर्फ हिट देते रहे हैं फिर चाहे वो मोदी फ़ॉर पीएम हो या फिर मोदी को चुनौती देकर बिहार में नीतीश फ़ॉर सीएम. तो तैयार हो जाइये 11 मार्च के लिए जब सामने होगी तस्वीर कि, टीपू बने सुल्तान या टीपू हुए फ्लॉप. बन गए तो पीके एक बार फिर चैंपियन वर्ना पीके बैक टू पवेलियन.
- UPTET 2011 के नए विज्ञापन पर भर्ती के लिए डाली गई परमादेश पर सुनवाई 22 फरबरी से अलग करते हुए 27 फरबरी को
- आज जूनियर भर्ती 29334 का सुप्रीम कोर्ट में केस हुई सुनवायी का सार, केस को मिली अगली डेट, देखें आदेश की प्रति
- विद्यालयों में 28 तक शीतकालीन अवकाश हुआ घोषित
- UP Election 2017 : बीटीसी बी एड एव पढ़े लिखे नौजवान जरूर पढ़े
- 22 फ़रवरी के पूरे कार्य दिवस केवल एक केस कॉज लिस्ट में
- Rochak Posts : आज के मॉडर्न कपल आजमाते हैं बैडरूम में ये 6 पोजिशन : Love, Sex, Romance
- 27th Jan 2017 - Govt Jobs Alerts : Bank , SSC , UPSC , PSC , Railway & others : Jan 2017
- Jobs : सरकारी जॉब न्यूज - Sarkari Naukri Alerts Hindi - जनवरी 2017
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات