Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET शिक्षा मित्रों के मुकाबले का एक भी वकील कोर्ट रूम में मौजूद ही नही था

नमस्कार मित्रों , मैं एक आम टेट याची के रूप में सर्वोच्य न्यायालाय के परिसर में उपस्थित था।
मैंने जो आँखों हाल देखा वो बता रहा हूँ। आम याची के रूप में आपका जो पैसा पैरवी के लिए पहुँचता है उस स्तर के वकील आज तक कोर्ट में खड़े ही नही किये गए।

वरना डेट डेट और इतने ढीले आदेश ना होते।
इस बार तो हद ही हो गयी शिक्षा मित्रों के मुकाबले का एक भी वकील कोर्ट रूम में मौजूद ही नही था।
अच्छा ही हुआ जो सुनवाई नही हुई वरना पूरे दिन कौन लड़ता
टेट साथी जो अगुवाई कर रहे हैं वो सबसे पहले तो पूरा हिसाब आम याची को दें।
की अब तक कितना ख़र्च हुआ और कितना बचा हुआ है।
और कैसे खर्च हुआ।
आप जिस भी टीम से जुड़े हों अवश्य हिसाब मांगों।
आपका पैसा अमूल्य है अगर पैरवी की जगह सेल्फी बाज़ी हुई तो परिणाम घातक होने वाले हैं।
लाइक बंद करो नेताओं की post पर उसकी जगह हिसाब मांगों
अभी भी वक़्त है।
सही पैसा पहुँच कर लग जाये तो उसी दिन टॉप का वकील हो जायेगा।
जो सभी को लाभ दिलवा जायेगा।
जंग पार्क में नही फोटो बाज़ी से नही वकीलों से जीती जाती है।
उधर से इतने धुआंधार वकील थे की उन्होंने बोलने ही नही दिया ।
सीधा निशाना टेट को निरस्त कराने पर साधा
हम लोग बस फोटोबाज़ी में ही रहते हैं।
उधर शिक्षा मित्र ऑनलाइन दुनिया से दूर होकर जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं।
समस्त याची एकजुट हो जाओ जो टीम पूरी ईमानदारी से लड़े सिर्फ उसी की सब मिलकर पैसा दो।
सोच लीजिये अभी भी वक़्त है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts