दीनानाथ दीक्षित जी की कलम से...साथियों आज दिन की सुनवाई के लिये टीम ने पूरी ताकत लगा दी थी।टीम के तरफ 6 ऐसे सीनियर को हायर करके तैयारी करायी गयी थी।जिनमे से प्रत्येक केस को अपने पक्ष में मोड़ने की क्षमता रखता है।अवशेष साथियों के लियआग्रह करने के लिये महालक्ष्मी पवनी से कहाँ गया था
अवशेष की बात रखेंगी तथा यदि समायोजन पर बहस की स्थिति बनी तो सी यू सिंह के साथ बहस करेंगी। उसी समय शेखर नाफाड़े टेट धांधली का मैटर उठा कर जोर दार बहस करके टेट 2011को उसकी औकात बताएँगे । टेट बहस में श्री अशोक पाण्डेय साथ देंगे।एक सम्यक रणनीति बनाई गई थी ।परंतु जई ही कोर्ट बैठी मा 0जज ने श्री राम जेठ मलानी से पूछा की आप कैसे आये ? इस पर मलानी सर ने कहा कि हम शिक्षा मित्र केस पर आया हूँ।इस पर जज महोदय ने कहा कि मेरे ब्रदर इस केस को सुनने से इंकार कर दिया है इस लिये इसकी सुनवाई आज नहीं होगी।इस पर मलानी सर ने कहा कि डेट अलग कर लगाइये जिस से सुनवाई संभव हो सके। पूर्व में आप ने अलग भी किया था ।इस पर कहा कि रजिस्ट्री में देखा जायेगा।उसी समय श्री शेखर नाफाड़े ने टेट धांधली पर बहस सुरु कर दिया ।इस पर जज ने कहा अभी बहस नई सुनुगा। इस के साथ बहस बंद हो गयी ।आज अभी कोई डेट नही लगी है। साथियों इससे पहले का सप्ताह की गतिविधि देखने योग्य थी।हमारे विरोधी हमारे वकीलों के पास भाग दौड़ करके उन्हें अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे थे श्री मोहन परासरन श्री पी पी राव श्री के टी एस तुलसी श्री जयंत भूषण श्री सी यू सिंह सभी के पास दौड़े। अंत में वे जब श्री शेखर नाफाड़े के पास पहुंचे तब 1857 की याद ताजा हो गयी जब कानपुर के अंग्रेज अधिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से डर कर अपने परिवार को नाना जी के संरक्षण में भेज दिया था ।वे ये भी नहीं जान पाए की स्वतंत्रता संग्राम के मूल सूत्र धार नाना साहब ही है।उसी तरह विरोधी ये नहीं जान पाए की टेट 2011 के कब्र खोदने का कार्य टीम ने श्री शेखर नाफाड़े को ही दिया है।अंतिम में विरोधी हमारा नाम लेकर महा लक्ष्मी पवनी के चैम्बर में भी गए।वहां से फोन आने पर हमने रोकने के लिये कहा तथा यादव जी को भेजा तब तक सब लोग चले गए।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- UPTET शिक्षा मित्रों के मुकाबले का एक भी वकील कोर्ट रूम में मौजूद ही नही था
- यदि आप याची बने है तो आपका कोई कुछ नहीँ बिगाड़ सकता : Uptet Group By Mayank Tiwari
- देखें सुप्रीमकोर्ट का कैलेंडर : शिक्षामित्र और UPTET 72825 केस की अभी कोई तारीख पक्की नहीं
- 7th Pay Commission: आयकर और केंद्रीय कर्मचारियों की हड़ताल 16 मार्च को, संगठन ने दी सरकार को चेतावनी
- 72825 भर्ती में चयनित साथियों का वित्तीय वर्ष 2016-17 का कुल वेतन कितना है और टैक्स कितना लगेगा
अवशेष की बात रखेंगी तथा यदि समायोजन पर बहस की स्थिति बनी तो सी यू सिंह के साथ बहस करेंगी। उसी समय शेखर नाफाड़े टेट धांधली का मैटर उठा कर जोर दार बहस करके टेट 2011को उसकी औकात बताएँगे । टेट बहस में श्री अशोक पाण्डेय साथ देंगे।एक सम्यक रणनीति बनाई गई थी ।परंतु जई ही कोर्ट बैठी मा 0जज ने श्री राम जेठ मलानी से पूछा की आप कैसे आये ? इस पर मलानी सर ने कहा कि हम शिक्षा मित्र केस पर आया हूँ।इस पर जज महोदय ने कहा कि मेरे ब्रदर इस केस को सुनने से इंकार कर दिया है इस लिये इसकी सुनवाई आज नहीं होगी।इस पर मलानी सर ने कहा कि डेट अलग कर लगाइये जिस से सुनवाई संभव हो सके। पूर्व में आप ने अलग भी किया था ।इस पर कहा कि रजिस्ट्री में देखा जायेगा।उसी समय श्री शेखर नाफाड़े ने टेट धांधली पर बहस सुरु कर दिया ।इस पर जज ने कहा अभी बहस नई सुनुगा। इस के साथ बहस बंद हो गयी ।आज अभी कोई डेट नही लगी है। साथियों इससे पहले का सप्ताह की गतिविधि देखने योग्य थी।हमारे विरोधी हमारे वकीलों के पास भाग दौड़ करके उन्हें अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे थे श्री मोहन परासरन श्री पी पी राव श्री के टी एस तुलसी श्री जयंत भूषण श्री सी यू सिंह सभी के पास दौड़े। अंत में वे जब श्री शेखर नाफाड़े के पास पहुंचे तब 1857 की याद ताजा हो गयी जब कानपुर के अंग्रेज अधिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से डर कर अपने परिवार को नाना जी के संरक्षण में भेज दिया था ।वे ये भी नहीं जान पाए की स्वतंत्रता संग्राम के मूल सूत्र धार नाना साहब ही है।उसी तरह विरोधी ये नहीं जान पाए की टेट 2011 के कब्र खोदने का कार्य टीम ने श्री शेखर नाफाड़े को ही दिया है।अंतिम में विरोधी हमारा नाम लेकर महा लक्ष्मी पवनी के चैम्बर में भी गए।वहां से फोन आने पर हमने रोकने के लिये कहा तथा यादव जी को भेजा तब तक सब लोग चले गए।
- Blog editor : सुनवाई न होने से याचियों का कोई नुकसान नही हुआ बल्कि भविष्य में लाभ ही छुपा है
- Income Tax: 80सी का कैसे उठाएं फायदा वेतनभोगी कर्मचारियों को टैक्स सेविंग के लिए धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रपए तक के निवेश पर छूट प्राप्त करने की सबसे
- मान लो शिक्षामित्र बाहर हो गए: तो उन रिक्त सीटो को किससे भरा जाएगा ???? बी टी सी /बी एड /बी एड याची ?????
- शिक्षा मित्रों को स्थगन आदेश मिलने के बाद आज तक इस गम्भीर प्रकरण पर सुनवाई क्यों नहीं हुई ?
- सोशल मीडिया पर आगामी सुनवाई की तिथि भ्रामक , नई बेंच मे भी सीनियर जज श्री दीपक मिश्रा सर ही रहेंगे
- UPTET 72825 : नए ऐड की बहाली के लिए सुनवाई 28 फरबरी
- उत्तर प्रदेश में जल्द ही सत्ता परिवर्तन , यह निश्चित रूप से आगामी सुनवाई पर आपके हित में : मयंक तिवारी
- CTET प्रमाण पत्रों के सत्यापन पर अब लगेगा शुल्क: देखें आर्डर की कॉपी
- विनम्र निवेदन : इस लेटर का प्रिंट निकाल कर राष्ट्रपति महोदय के पास जरूर भेजे
- असमायोजित शिक्षामित्रों अब भी वक़्त है उठो जागो और अपने हक के लिए आगे बढ़ो
- शिक्षामित्र केस की नई डेट अगले सात दिनों के अंदर : आर के पाण्डेय एडवोकेट
- शिक्षामित्र केस : उच्च कोटि के वकीलों को उतारकर कराई जाएगी पैरवी : जितेंद्र शाही
- 22 फरवरी की सुनवाई : TET मोर्चा की फेसबुक पोस्ट
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات