72825 के ओजस्वी साथियों
सादर नमन
कुछ लोग प्रियरंजन वर्मा जी पर ये आरोप लगा रहे हैं कि 22 फरवरी की सुनवाई हेतु श्री राजीव धवन की फीस हेतु 50000 का वादा किया कि प्रियरंजन जी ब्रीफिंग में जाएंगे तभी 50000 रुपए देंगे। पहली बात ऐसा कोई वादा प्रियरंजन वर्मा जी ने नही किया था। दुसरी बात प्रियरंजन जी को ब्रीफिंग में आमंत्रित सुजीत सिंह एंड टीम द्वारा नही किया गया था ।
11 फरवरी को बिना फीस दिए यह झूठ सोशल मीडिया शायद 72825 को बहुत भारी पड़ता अगर 22 फरवरी को पूरे दिन सुनवाई चलती और किसी विपक्षी ने डॉक्टर धवन को हायर कर लिया होता।
इस बीच सदानंद मिश्रा जी को कहीं से पता चला कि डॉक्टर धवन हायर नही हैं ।उन्होंने मुझसे संपर्क किया और मैंने प्रियरंजन जी को ये बात कही। प्रियरंजन जी ने अपने भ्रातातुल्य अधिवक्ता जितेंद्र त्रिपाठी जी और sk पांडेय जी के माध्यम से श्री धवन को 15000 रुपया टोकन मनी भिजवाई और मुझे बताया ।जिसे मैंने सदानंद जी को बताया और सदानंद जी की सहमति से विवेकानंद ने पोस्ट डाल दी, कि डॉक्टर धवन को 3 लाख 50 हजार में हायर कर लिया गया है।
अब 21 फरवरी की शाम को हमारे aor श्री विवेक सिंह ने डॉक्टर राजीव धवन को ब्रीफ किया। संलग्न फोटो में विवेक सिंह और ,एडवोकेट जितेंद्र त्रिपाठी और डॉक्टर धवन की ब्रीफिंग कर रहे हैं और विवेकानंद आर्य जी सामने बैठे हैं।aor विवेक सिंह जी ने प्रिय रंजन वर्मा जी को ब्रीफिंग में बुलाया था।
90000 रूपये का जो घाटा सुजीत सिंह जी एंड टीम को हो गया इसीलिये प्रियरंजन वर्मा जी को बदनाम किया जा रहा है जबकि सत्यता है कि 4लाख 40 हज़ार की जगह 3लाख 50 हजार में डॉक्टर धवन केवल प्रियरंजन वर्मा जी की वजह से कोर्ट पहुँच पाये
आपका
पूर्णेश शुक्ल महाकाल
*9794063018*
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
सादर नमन
कुछ लोग प्रियरंजन वर्मा जी पर ये आरोप लगा रहे हैं कि 22 फरवरी की सुनवाई हेतु श्री राजीव धवन की फीस हेतु 50000 का वादा किया कि प्रियरंजन जी ब्रीफिंग में जाएंगे तभी 50000 रुपए देंगे। पहली बात ऐसा कोई वादा प्रियरंजन वर्मा जी ने नही किया था। दुसरी बात प्रियरंजन जी को ब्रीफिंग में आमंत्रित सुजीत सिंह एंड टीम द्वारा नही किया गया था ।
- मान लो शिक्षामित्र बाहर हो गए: तो उन रिक्त सीटो को किससे भरा जाएगा ???? बी टी सी /बी एड /बी एड याची ?????
- शिक्षा मित्रों को स्थगन आदेश मिलने के बाद आज तक इस गम्भीर प्रकरण पर सुनवाई क्यों नहीं हुई ?
- सोशल मीडिया पर आगामी सुनवाई की तिथि भ्रामक , नई बेंच मे भी सीनियर जज श्री दीपक मिश्रा सर ही रहेंगे
- UPTET 72825 : नए ऐड की बहाली के लिए सुनवाई 28 फरबरी
- उत्तर प्रदेश में जल्द ही सत्ता परिवर्तन , यह निश्चित रूप से आगामी सुनवाई पर आपके हित में : मयंक तिवारी
- CTET प्रमाण पत्रों के सत्यापन पर अब लगेगा शुल्क: देखें आर्डर की कॉपी
11 फरवरी को बिना फीस दिए यह झूठ सोशल मीडिया शायद 72825 को बहुत भारी पड़ता अगर 22 फरवरी को पूरे दिन सुनवाई चलती और किसी विपक्षी ने डॉक्टर धवन को हायर कर लिया होता।
इस बीच सदानंद मिश्रा जी को कहीं से पता चला कि डॉक्टर धवन हायर नही हैं ।उन्होंने मुझसे संपर्क किया और मैंने प्रियरंजन जी को ये बात कही। प्रियरंजन जी ने अपने भ्रातातुल्य अधिवक्ता जितेंद्र त्रिपाठी जी और sk पांडेय जी के माध्यम से श्री धवन को 15000 रुपया टोकन मनी भिजवाई और मुझे बताया ।जिसे मैंने सदानंद जी को बताया और सदानंद जी की सहमति से विवेकानंद ने पोस्ट डाल दी, कि डॉक्टर धवन को 3 लाख 50 हजार में हायर कर लिया गया है।
अब 21 फरवरी की शाम को हमारे aor श्री विवेक सिंह ने डॉक्टर राजीव धवन को ब्रीफ किया। संलग्न फोटो में विवेक सिंह और ,एडवोकेट जितेंद्र त्रिपाठी और डॉक्टर धवन की ब्रीफिंग कर रहे हैं और विवेकानंद आर्य जी सामने बैठे हैं।aor विवेक सिंह जी ने प्रिय रंजन वर्मा जी को ब्रीफिंग में बुलाया था।
90000 रूपये का जो घाटा सुजीत सिंह जी एंड टीम को हो गया इसीलिये प्रियरंजन वर्मा जी को बदनाम किया जा रहा है जबकि सत्यता है कि 4लाख 40 हज़ार की जगह 3लाख 50 हजार में डॉक्टर धवन केवल प्रियरंजन वर्मा जी की वजह से कोर्ट पहुँच पाये
आपका
पूर्णेश शुक्ल महाकाल
*9794063018*
- विनम्र निवेदन : इस लेटर का प्रिंट निकाल कर राष्ट्रपति महोदय के पास जरूर भेजे
- असमायोजित शिक्षामित्रों अब भी वक़्त है उठो जागो और अपने हक के लिए आगे बढ़ो
- शिक्षामित्र केस की नई डेट अगले सात दिनों के अंदर : आर के पाण्डेय एडवोकेट
- शिक्षामित्र केस : उच्च कोटि के वकीलों को उतारकर कराई जाएगी पैरवी : जितेंद्र शाही
- 22 फरवरी की सुनवाई : TET मोर्चा की फेसबुक पोस्ट
- शिक्षामित्र समायोजन केस जटिल नहीं है: शिक्षामित्रों के विरुद्ध दाखिल की गयी याचिकाओं और उनके काउंटर के बाद सुप्रीम कोर्ट के समक्ष मामला बहुत जटिल नहीं रह गया
- हिमांशु राणा अपडेट: मेरे निम्न बिन्दुओं पर समस्त चयनित - अचयनित और कोई भी टीम ध्यान दें
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات