latest updates

latest updates

शिक्षकों ने दी चेतावनी, होली तक वेतन भुगतान नहीं तो बोर्ड परीक्षा का होगा बहिष्कार

बस्ती. यूपी.माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा है कि शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान होली से पहले कराया जाय, वेतन भुगतान नहीं होने पर शिक्षक बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार करेंगे।
मंगलवार को शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर निर्णय से अवगत करायेगा।
द्विवेदी मौलाना आजाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद में शिक्षक संघ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वेतन भुगतान को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक व लेखाधिकारी विरोधाभाषी बयान दे रहे हैं, जिससे प्रतीत होता है कि वेतन को लेकर अधिकारी संजीदे नही हैं। हालांकि लेखाधिकारी अतुल चौधरी के अनुसार आज शाम तक वेतन की ग्रांट हरहाल में आ जायेगी। ग्रांट के लिए वे आज इलाहाबाद गए हैं। शिक्षक फ़रवरी माह का वेतन बिल इनकम टैक्स की कटौती के साथ डीआईओएस कार्यालय में चेक कराकर जमा कराएं, जिससे होली के पहले जनवरी व फ़रवरी माह के वेतन भुगतान की कार्रवाई करायी जा सके।



उन्होंने कहा कि लापरवाही के कारण सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन जीपीएफ व ग्रेच्युटी के भुगतान की पत्रावली जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में नहीं आ पा रही है। चयन वेतनमान, प्रोन्नतिवेतनमान व पदोन्नति के प्रकरण लम्बित पड़े हैं। बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन व कक्ष निरीक्षकों के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates