Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

TGT-PGT रिजल्ट लिफाफे में बंद चयन बोर्ड में गतिविधियां ठप

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में बीते 23 मार्च से सभी गतिविधि ठप चल रही हैं। शासन के निर्देश पर भर्ती के लिए परीक्षा, साक्षात्कार या फिर रिजल्ट जारी करने पर रोक लगाने के बाद से उहापोह बना रहा। चयन बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में सारी गतिविधि ठप करने पर औपचारिक मुहर लग गई है।
इसमें कहा गया है कि अब शासन का अगला आदेश आने के बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। चयन बोर्ड ने बीते 22 मार्च को ही कृषि व जीव विज्ञान का फाइनल रिजल्ट घोषित किया था। उसी के बाद से प्रक्रिया रोक दी गई। सचिव रूबी सिंह ने बताया कि टीजीटी 2013 सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, शारीरिक शिक्षा, कताई-बुनाई और सिलाई छह विषयों का परिणाम तैयार है। इसे बोर्ड के समक्ष रखा गया। इस संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शासन के अगले आदेशों तक इसे शील्ड लिफाफे में सुरक्षित रखा जाएगा। चयन बोर्ड की बैठक में दंड प्रकरणों पर विचार इसमें अजय कुमार शाही को जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकरवा बरसीपार देवरिया में किया गया, पहले ये शंकर नर्वदेश्वर इंटर कालेज झंकटौर देवरिया में चयनित थे। यह बदलाव कोर्ट के आदेश के अनुपालन में हुआ है। इसी तरह से वित्तविहीन संस्था का शिक्षण अनुभव न मानने का अनुमोदन किया गया। इसी तरह से अल्पसंख्यक संस्थान में नियुक्ति प्रकरण पर विस्तार से चर्चा हुई। हाईकोर्ट ने प्रशिक्षित स्नातक गणित के चयन परिणाम को विशेषज्ञ के सुझाव पर संशोधित करने का निर्देश दिया गया है। ऐसे ही अन्य तमाम प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई। 1अभ्यर्थी परिणाम घोषित कराने पर अड़े : चयन बोर्ड में 2013 के लंबित परिणाम को जारी कराने पर प्रतियोगी अड़े हैं। उनका कहना है कि 45 विषयों की लिखित परीक्षा में से 39 के रिजल्ट जारी हो चुके हैं, ऐसे में छह विषयों को ही क्यों अधर में लटकाया जा रहा है। यह अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है। इसी तरह से 2016 की टीजीटी-पीजीटी 2016 परीक्षा भी मई 2017 में होने के आसार नहीं है। अब तीन अप्रैल को सभी प्रतियोगी शिक्षामंत्री से मिलने लखनऊ जा रहे हैं। उनका कहना है कि चयन बोर्ड में 2010 से कोई प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है इसलिए वह अवसाद का शिकार हैं। राजेश कुमार सिंह, चंद्रेश द्विवेदी, राममूरत तिवारी, अवधेश मौर्य, सत्येंद्र यादव, हरिओम त्रिपाठी, रामाशीष, बीपी सिंह आदि ने जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग की है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts