الأربعاء، 3 مايو 2017

आज की सुनवाई का सार: आज की सुनवाई खत्म अगली सुनवाई 5 मई को 2 बजे से 4 बजे तक: वैरागी की कमल से

आज की सुनवाई का सार: आज की सुनवाई खत्म अगली सुनवाई 5 मई को 2 बजे से 4 बजे तक: वैरागी की कमल से

✔ आज की सुनवाई खत्म अगली सुनवाई 5 मई को 2 बजे से 4 बजे तक।
आवश्यकता पड़ने पर अगली सुनवाई सोमवार ,मंगलवार को जारी रह सकती है।
आज की सुनवाई में वेंकट रमणी जी ने कल का सरकार के वकील का डैमेज कण्ट्रोल किया फिर राम जेठमलानी जी ने उस डैमेज कण्ट्रोल को पूरी तरह दुरुस्त किया।उसके बाद शांति भूषण जी ने शिक्षा मित्रों को बैकफुट से फ्रंट फुट पर लाकर खड़ा कर दिया।
आज इन तीनों वकीलों ने ही पूरे दिन सुनवाई की।
मुख्य बिंदु डैमेज कंट्रोल के अलावा हाई कोर्ट के निर्णय को कठघरे में खड़ा किया जाना रहा।
कुल मिलाकर दोनों वरिष्ठ वकीलों ने आज केस को बहुत सम्भाला।
और जजों को शिक्षा मित्रों के बारे में सोचने को मजबूर किया.

आज समय समय पर कोर्ट ने शिक्षामित्रों से सम्बंधित दस्तावेज मांग कर देखते रहे है।
और शिक्षा मित्रों के याचियों की बात भी पूछी गयी।
तथा समायोजित में कितने टेट पास है।
इसे भी कोर्ट द्वारा पूछा गया।
कोई आदेश नहीं वैसे जानकारी ली गयी।
5 से पुनः सुनवाई 2 बजे से होगी।
और शांति भूषण जी से कंटीन्यू होगा।
✍ *वैरागी*

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

0 Please Share a Your Opinion.: