सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले पर टिकीं यूपी शिक्षामित्रों की निगाहें, आज भी निर्णय न होने से मायूस हुए शिक्षामित्र

शिक्षा मित्र मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई हुई। मंगलवार को सुनवाई के दौरान संकेत मिले हैं कि प्रदेश के करीब 1.75 लाख शिक्षा मित्रों की नियुक्ति रद्द हो सकती है। इन्हें आगे होने वाली शिक्षकों की भर्ती में शामिल किया जाएगा।
अगर ऐसा होता है तो शिक्षा मित्र से शिक्षक बने तमाम शिक्षा मित्रों के भविष्य पर सवालिया निशान लग जाएगा। लेकिन आज मामले की सुनवाई की लंबी बहस हुई परन्तु किसी नतीजे पर न पहुंच सकी। और आखिर में कोर्ट का इमे पूर्ण हो जाने से  मामले को जारी रखते हुए, 5 मई डेट लगा दी गयी। यह सुनवाई 5, 8 9 में भी जारी रहेगी। 9 आ सकता है अंतिम फैसला।
फैसला तय करेगा शिक्षा मित्रों का भविष्य
शिक्षा मित्र से शिक्षक बने तमाम लोगों को अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इतंजार है, क्योंकि ये फैसला उनके भविष्य के लिए अहम माना जा रहा है। अगर शिक्षा मित्रों के खिलाफ फैसला जाता है तो शिक्षा मित्रों को शिक्षक की नौकरी के लिए नए सिरे से आवेदन करना पड़ सकता है और यदि पक्ष में तो फिर  तमाम परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट हमेशा के लिये दूर हो जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

ليست هناك تعليقات:

إرسال تعليق