शिक्षामित्रों के वकीलों ने पक्ष में माहौल बनाया, पहली पारी की रामजेठमलानी, शांति भूषण के नाम

आज की बहस की पहली पारी की रामजेठमलानी, शांति भूषण के नाम रही। शुरुआत आर वेंकट रमणी के स्टेट कॉउंसील के रूप में परिचय से हुई। रमणी ने कोर्ट से उन्हें सुनने की गुजारिश की जिसे मान लिया गया।

हिंदुस्तान में लगी खबर, अनुच्छेद 243 और अनुच्छेद 21 पर जेठमलानी और शांति भूषण ने अच्छी बहस कर माहौल तैयार किया। कुल मिलाकर मोस्ट सिनिओर एडवोकेट्स ने अपना सबमिशन दिया, अभी भी यही सिलसिला जारी है।
लञ्च बाद अब पुनः सिनिओर और क्रम से सिनिओर अधिवक्ता बोलेंगे। फिलहाल कोर्ट में राज्य के वकील उपस्थित हैं, कोर्ट जब उन्हें सुनेगी तब असली मामले की जानकारी सामने आएगी। कोर्ट क्या चाहता है ये तभी साफ हो पायेगा। फिलहाल माहौल तैयार है और पक्ष में है।
कोर्ट हियरिंग का विश्लेषण शाम को...
★आजीविका और मान सम्मान से कोई समझौता नहीं।
©मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप, यूपी।।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

ليست هناك تعليقات:

إرسال تعليق