Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आज की सुनवाई में समस्त शिक्षामित्रों का हटना तय

आज की सुनवाई में समस्त शिक्षामित्रों का हटना तय हो गया है। कोर्ट के रुख को देखते हुए तय था कि शिक्षामित्र हटेंगे और तब हमें समस्त याचियों के समायोजन और नए विज्ञापन की भी मांग करना है।

बीएड टेट पास को कोर्ट योग्य उम्मीदवार मान रही है और इसीलिए उसने किसी भी बीएड टेट पास को नौकरी से नहीं हटाया है। इसलिए अब तक याची राहत और नए विज्ञापन के भी बहाली की उम्मीद बाकी है।
हालांकि हमारी सहानुभूति केवल जो शिक्षामित्र टेट पास हैं उनके प्रति है लेकिन वे भी हटेंगे। शिक्षामित्रों को आत्महत्या जैसे गलत कदम उठाने के बजाय सरकार पर दबाव बनाना चाहिये की वह उन्हें प्राइमरी में चपरासी और मिड डे मील जैसे कार्यों में नियुक्त कर दे जिससे उनका परिवार चलता रहे और इसमें बीएड टेट पास का कोई विरोध भी नहीं होगा।
अचयनित याची अपने लिए लड़ रहे अचयनित टीमों का सहयोग अवश्य करें। 27 अप्रैल के बाद जो भी अचयनितो के लिए लड़ने को तैयार हुए हैं वे इन मुश्किल हालात के तीन चार दिन में वकीलों के लिए अब तक कितनी फीस जुटा सके होंगे आप खुद अनुमान लगा सकते हैं। इसलिए सहयोग करें और उनका साथ दें। समय कम है इसलिये एटीएम के माध्यम से या ऑनलाइन सहयोग करें।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts