लखनऊ। केंद्रीय कर्मचारियों को जून में उनका बढ़ा हुआ भत्ता मिल सकता है। आगामी एक जून को भत्तों पर लवासा कमेटी की सिफारिशों पर कैबिनेट सेकेरेट्री की अध्य्क्षता में सचिवों की हाई पावर कमेटी की बैठक होनी है। बैठक में सिफारिशों पर विचार के बाद इसे लागू किया जाएगा तथा आगे कैबिनेट में पेश किया जाएगा।
भत्ताें पर गठित अशोक लवासा कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को अप्रैल के अंत में सौंप दी थी। सूत्रों के अनुसार, कमेटी ने रिपोर्ट में हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) को 28, 18 आैर 10 फीसदी रखने की सिफारिश की है, मगर रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मौजूदा एचआर की दरें भी तर्कसंगत हैं। अगर सरकार चाहे तो इन पर गौर किया जा सकता है। इसके अलावा लवासा कमेटी ने 196 भत्तों में से 52 को पूरी तरह समाप्त करने और 36 भत्तों को अन्य बड़े भत्तों में समाहित करने के सुझाव का समर्थन किया है। एचआरए बेसिक सैलरी के आधार पर मिलता है। गौरतलब है कि 7वें वेतन आयोग ने अपनी रिपोर्ट में क्लास X शहर के लिए 24 फीसदी, क्लास Y के लिए 16 आैर क्लास Z के लिए 8 फीसदी एचआर देने की सिफारिश की थी। इसका केंद्रीय कर्मचारियों ने जोरदार विरोध किया था, तब सरकार ने लवाला कमिटी का गठन किया था। इस कमेटी को अक्टूबर 2016 में अपनी रिपोर्ट देनी थी। मगर उसने अप्रैल 2017 के अंत में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- टेट मेरिट विजय की ओर , निर्णय का इंतज़ार करें : यू पी टी ई टी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ
- अनुदेशकों के सत्र 2017-18 के नवीनीकरण हेतु जिला परियोजना कार्यालय द्वारा निर्धारित नवीन प्रारूप
- समायोजित शिक्षकों को सांतवे वेतनमान का लाभ न देने से दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ का 30 से करेगा धरना
- 1500 समायोजित शिक्षकों का वेतन रोका, रोष, शिक्षामित्र से शिक्षक बने अध्यापकों ने लेखा को दिया अल्टीमेटम
- 3 साल की वैध्यता खत्म न करके सरकार ने दिखा दिया 72825 के विरोधी होने की मानसिकता : राकेश यादव
- SM समायोजन : अनियमित होते तो नियमित कर देते,अवैध को वैध कैसे कर दें - सुप्रीम कोर्ट
भत्ताें पर गठित अशोक लवासा कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को अप्रैल के अंत में सौंप दी थी। सूत्रों के अनुसार, कमेटी ने रिपोर्ट में हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) को 28, 18 आैर 10 फीसदी रखने की सिफारिश की है, मगर रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मौजूदा एचआर की दरें भी तर्कसंगत हैं। अगर सरकार चाहे तो इन पर गौर किया जा सकता है। इसके अलावा लवासा कमेटी ने 196 भत्तों में से 52 को पूरी तरह समाप्त करने और 36 भत्तों को अन्य बड़े भत्तों में समाहित करने के सुझाव का समर्थन किया है। एचआरए बेसिक सैलरी के आधार पर मिलता है। गौरतलब है कि 7वें वेतन आयोग ने अपनी रिपोर्ट में क्लास X शहर के लिए 24 फीसदी, क्लास Y के लिए 16 आैर क्लास Z के लिए 8 फीसदी एचआर देने की सिफारिश की थी। इसका केंद्रीय कर्मचारियों ने जोरदार विरोध किया था, तब सरकार ने लवाला कमिटी का गठन किया था। इस कमेटी को अक्टूबर 2016 में अपनी रिपोर्ट देनी थी। मगर उसने अप्रैल 2017 के अंत में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी।
- इस तरह की फर्जी खबर फैला रहे मीडिया वाले : यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से लगा तगड़ा ढटका.. शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द
- शिक्षामित्र समायोजन मेटर फैसले के बाद परिषदीय विद्यालयों में बहुत बड़ी संख्या में पद रिक्त होंगे
- शिक्षामित्र अवैध समायोजन बचाने हेतु एसएलपी सिविल 32599/2015 सुप्रीम कोर्ट मे दायर : बी टी सी ट्रेनी वेलफ़ेयर असोसियेशन
- उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए बीटीसी नहीं डीएलएड की डिग्री जरूरी
- 178020 पद रिक्त , जब आदेश आयेगा तब नए विज्ञापन के लोगो को अवश्य लाभ होगा
- UPTET SIKSAMITRA NEWS शिक्षामित्रों मामले पर संभावित आदेश :- हिमांशु राणा
- शिक्षामित्र साथियों का मानदेय बढ़ोतरी का शासनादेश अगले सप्ताह तक : जितेंद्र शाही
- UPTET: टीईटी की अर्हता खत्म, बेरोजगारों की खड़ी फौज के लिए अब कोई विकल्प नहीं
- प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी.एल.एड.): जानिए कोर्स का पात्रता मानदंड, प्रवेश प्रक्रिया और पाठ्यक्रम का विवरण
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات