Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कानूनी विवाद में फंसी नौ हजार से अधिक SSC CHSL 2015 नौकरियां

इलाहाबाद प्रमुख संवाददाता कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती 2015 (सीएचएसएल) की नौ हजार से अधिक नौकरियां कानूनी विवाद में फंस गई हैं।
इस कारण पहले चरण की परीक्षा संपन्न होने के डेढ़ साल बाद भी आयोग इस भर्ती का परिणाम घोषित नहीं कर सका।सीएचएसएल 2015 के जरिए केंद्रीय मंत्रलयों और विभागों में 9199 पद भरे जाने हैं। इनमें 2987 पद लोअर डिविजन क्लर्क यानी एलडीसी के हैं जबकि सबसे ज्यादा 5208 पद डाक विभाग में डाक/छटनी सहायक के हैं। डाटा इंट्री आपरेटर के 1004 पदों को भी इसी भर्ती के माध्यम से भरा जाना है। सीएचएसएल 2015 के पहले चरण की परीक्षा नवंबर और दिसंबर 2015 में हुई थी। इसमें 5792 परीक्षार्थी ऐसे थे, जिन्होंने दो बार परीक्षा दी थी इसलिए इनके अभ्यर्थन को निरस्त कर दिया गया।पहले चरण की परीक्षा का परिणाम 29 जुलाई 2016 को घोषित किया गया। दूसरे चरण का परिणाम दिसंबर 2016 और जनवरी 2017 में घोषित किया गया। इसमें सफल अभ्यर्थियों का डाटा इंट्री और स्किल टेस्ट भी करवाया जा चुका है। छह जून 2017 आयोग ने अपनी भर्तियों के परिणाम की स्थिति वेबसाइट पर अपलोड की थी। इसमें स्पष्ट उल्लेख है कि कानूनी विवाद के कारण सीएचएसएल 2015 का परिणाम घोषित नहीं किया जा रहा है। कोर्ट का निर्णय आते ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts