Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आखिर गाजी इमाम आला ने ही उठाया अवशेष के समायोजन का बीड़ा

*आखिर गाजी इमाम आला ने ही उठाया अवशेष का बीड़ा*
मित्रों आज दिनांक 23/05/2017 को माननीय गाजी इमाम आला द्वारा प्रदेश के समायोजन से वंचित तमाम *अवशेष साथियों सहित पूरे 172000 का रिटेन सबमिशन* कोर्ट में जमा कराया गया
जिसमें उन्होंने यह बताते हुए कि *सेकंड बैच से 14,000 तथा थर्ड बैच से 12000 तथा तकरीबन 5000-6000 ऐसे शिक्षामित्र जिनका किसी न किसी कारण से रिजल्ट रुका हुआ है* आपके आदेश का इंतजार कर रहे हैं, तो महोदय उक्त विषय का उचित संज्ञान लेते हुए आप पूरे 172000 शिक्षा मित्रों के बारे में निर्णय लेने का कष्ट करें

तो मित्रों स्पष्ट है की माननीय गांजी जी द्वारा प्रदेश के समायोजन से वंचित सभी अवशेष सहित पूरे 172000 शिक्षामित्रों का के बारे में रिटेन सबमिशन जमा कराया गया, अब कहीं कोई संशय नहीं रह गया है कि अवशेष का क्या होगा,  अवशेष के बारे में कौन रिटेन सबमिशन दाखिल करेगा!

कल दिनांक 22/05/2017 को माननीय गांजी जी द्वारा पंकज सिंह एवं टीम को बुलाया गया था ताकि प्रदेश के तमाम समायोजित साथियों सहित समस्त अवशेष का रिटेन सबमिशन दाखिल किया जा सके, जिसमे टीम के तीन प्रमुख साथी *नोएडा के जिलाध्यक्ष जगबीर जी, सहारनपुर से मंगल सैनी तथा स्वयं पंकज* वहां पर पहुंचे तथा गांजी जी के सहयोग से सबमिशन जमा कराने का प्रयास करने लगे!

कल से जारी अथक प्रयासों के बावजूद आज रिटेन सबमिशन दाखिल कराया जा सका!
मैं धन्यवाद देना चाहता हूं माननीय गांजी जी को कि उन्होंने अपना बड़प्पन दिखाते हुए अवशेष को सहारा देने का काम किया, उनका रिटर्न सबमिशन जमा करवाए!

अवशेष के बारे में भी उनके इस कदम से पूरे प्रदेश के हम अवशेष को एक बल मिला है और एक आशा एक उम्मीद की किरण भी जगी है!

पूरे प्रदेश का अवशेष उनका शुक्रगुजार है!

तो प्रदेश के समस्त अवशेष की तरफ से बहुत सारे धन्यवाद सहित माननीय गांजी जी को ढेर सारी अग्रिम शुभकामनाएं!

बहुत-बहुत धन्यवाद!

*टीम पंकज*

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts