साथियों , सपा सरकार में समस्त भर्तियों को कोर्ट में फँसाने वाले अधिकारी का राज़ भाजपा शासन में भी कायम है और अपनी जादुई कुटिलता से दो बड़े काम को अंजाम दे चुके हैं जिनसे बेसिक में व्याप्त भेदभाव व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने की आशा थी -
2- हरियाणा में सफल समायोजन / स्थानांतरण सॉफ्टवेयर को साथी बीएसए से मिलकर समस्याग्रस्त घोषित करवाकर बीएसए द्वारा ऑफलाइन व्यवस्था का आदेश मतलब भ्रष्टाचार ।
कुलमिलाकर इन साहब की पहुँच इतनी है की गत पाँच वर्षों में विभाग की बेकदरी के बाद अभी भी मलाई काट रहे हैं और भाजपा सरकार के भेदभावहीन व भ्रष्टाचारमुक्त व्यवस्था को बड़े ही सुनियोजित तरीके से पलीता लगाने में लगे हुये हैं ।
समस्त बेसिक शिक्षकों की माननीय मुख्यमंत्री जी और माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री से अपील है की इस मामले को संज्ञान में लेते हुये तुरंत इन साहब की कारगुजारियों की जाँच करवाते हुये इन्हें बेसिक शिक्षा परिषद सचिव के पद से हटाया जाये वरना बेसिक में एक भी योजना सुचारु रूप से लागू नहीँ होगी और सरकार के समस्त आदेश फैल होते हुये दिखाई देंगे ।
इससे न केवल बेसिक शिक्षा ही गर्त में जायेगी वरन भाजपा सरकार की जगहंसाई भी होगी ।
क्योंकि शासन बेसिक शिक्षा को साफ सुथरा करना चाहता है पर विभाग के कुछ अधिकारी अपने शातिर दिमाग से सारे आदेशों और मंशाओं को नाना बहाना बनाकर फैल करना चाहते हैं जिससे ये पूर्व की भाँति मलाई मारते रहें अत: सरकार से अनुरोध है की समायोजन/ स्थानांतरण जब भी हों पर करवाये सॉफ्टवेयर के द्वारा ही , जिससे भेदभाव व व्याप्त भ्रष्टाचार को ख़त्म किया जा सके , आशा ही नहीँ पूर्ण विश्वास है की शासन निराश नहीँ करेगा ।
आपका - गणेश शंकर दीक्षित
टीईटी संघर्ष मोर्चा ,उ.प्र .
सँघेय शक्ति सर्वदा ।
जय हिन्द जय टीईटी ॥
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- कोर्ट में शिक्षामित्रों का पक्ष भारी , फैसला शिक्षामित्रों के पक्ष में आने की उम्मीद
- Supreme Court ने किया शिक्षामित्रों को बेचैन
- उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा में हर जिले में 6-7 प्रकार के समन्वयक...............Ganesh Dixhit
- UPTET : समायोजन प्रकिया अब ऑफ़लाइन पूरी की जाएगी। 18 जुलाई तक
2- हरियाणा में सफल समायोजन / स्थानांतरण सॉफ्टवेयर को साथी बीएसए से मिलकर समस्याग्रस्त घोषित करवाकर बीएसए द्वारा ऑफलाइन व्यवस्था का आदेश मतलब भ्रष्टाचार ।
कुलमिलाकर इन साहब की पहुँच इतनी है की गत पाँच वर्षों में विभाग की बेकदरी के बाद अभी भी मलाई काट रहे हैं और भाजपा सरकार के भेदभावहीन व भ्रष्टाचारमुक्त व्यवस्था को बड़े ही सुनियोजित तरीके से पलीता लगाने में लगे हुये हैं ।
समस्त बेसिक शिक्षकों की माननीय मुख्यमंत्री जी और माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री से अपील है की इस मामले को संज्ञान में लेते हुये तुरंत इन साहब की कारगुजारियों की जाँच करवाते हुये इन्हें बेसिक शिक्षा परिषद सचिव के पद से हटाया जाये वरना बेसिक में एक भी योजना सुचारु रूप से लागू नहीँ होगी और सरकार के समस्त आदेश फैल होते हुये दिखाई देंगे ।
इससे न केवल बेसिक शिक्षा ही गर्त में जायेगी वरन भाजपा सरकार की जगहंसाई भी होगी ।
क्योंकि शासन बेसिक शिक्षा को साफ सुथरा करना चाहता है पर विभाग के कुछ अधिकारी अपने शातिर दिमाग से सारे आदेशों और मंशाओं को नाना बहाना बनाकर फैल करना चाहते हैं जिससे ये पूर्व की भाँति मलाई मारते रहें अत: सरकार से अनुरोध है की समायोजन/ स्थानांतरण जब भी हों पर करवाये सॉफ्टवेयर के द्वारा ही , जिससे भेदभाव व व्याप्त भ्रष्टाचार को ख़त्म किया जा सके , आशा ही नहीँ पूर्ण विश्वास है की शासन निराश नहीँ करेगा ।
आपका - गणेश शंकर दीक्षित
टीईटी संघर्ष मोर्चा ,उ.प्र .
सँघेय शक्ति सर्वदा ।
जय हिन्द जय टीईटी ॥
- भारी वर्षा/ ख़राब मौसम को देखते हुए विद्यालयों 13 तक का अवकाश घोषित
- इंटर कालेजों में रिक्त पदों पर नियुक्त होंगे 100 से अधिक शिक्षक
- बीएड और शिक्षामित्रों का जजमेंट कब आएगा? पढें दुर्गेश प्रताप की कमल से
- शिक्षामित्रों के लिए खुशखबरी, ऐसे मिल सकती है सुप्रीम कोर्ट से राहत !
- सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में शिक्षा मित्रों को लेकर फ़ाइल की गई एसएलपी की व्याख्या
- 1.72 लाख शिक्षामित्रों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
ليست هناك تعليقات:
إرسال تعليق