Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

उच्च प्राथमिक स्कूलों में तैनात विज्ञान-गणित शिक्षकों के चयनित व रिक्त पद वेबसाइट पर

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में तैनात विज्ञान व गणित शिक्षकों के
चयन व रिक्त पदों की सूचनाएं जल्द ही वेबसाइट पर दिखेंगी।
परिषद मुख्यालय ने यह सूचना अपलोड करने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिया है। यह कार्य 28 सितंबर तक हर हाल में पूरा करने को कहा है। परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित के 29334 सहायक अध्यापकों की चयन व नियुक्ति प्रक्रिया पिछले वर्षो में चली थी। अंतिम काउंसिलिंग के बाद जिलों में चयनित व रिक्त पदों की सूचना अब बेसिक शिक्षा अधिकारियों को एनआइसी की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। परिषद के संयुक्त सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने बीएसए को यह निर्देश हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन करने के तहत दिया है। 1बंद विद्यालयों की सूचना मांगी : परिषद के संयुक्त सचिव ने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक से ऐसे बंद स्कूलों की सूचना मांगी है, जहां पर कोई शिक्षक या फिर शिक्षामित्र तैनात नहीं हैं। इसके लिए सभी मंडलों को प्रारूप भी भेजा गया है। असल में जिलों में शिक्षकों का समायोजन व जिले के अंदर तबादले की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी है। इससे एकल व बंद स्कूलों की तस्वीर ज्यों की त्यों है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts