Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीईटी परीक्षा में परिसर की होगी वीडियोग्राफी

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने रविवार को आयोजित होने वाली टीईटी परीक्षा को लेकर सभी केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने नकलविहीन व शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराने पर जोर दिया।


जिलाधिकारी राजेंद्र प्रताप पांडेय ने आयोजित टीईटी परीक्षा की समीक्षा बैठक में सभी केंद्र व्यवस्थापकों को नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र के अंदर कोई भी परीक्षार्थी पेन के अलावा कोई सामग्री नहीं ले जाएगा। गेट पर ही उनकी सघन तलाशी ली जाएगी। लड़कियों व महिलाओं की तलाशी पर्दे के पीछे महिला अध्यापकों द्वारा ली जाएगी। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों से कक्ष में टेबिलों को उचित देरी में रखने को कहा ताकि परीक्षार्थी आपस में बात न कर सकें। कहा कि स्थैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा कोषागार से लाए गए पेपरों को अच्छी तरह चेक कर लें कि वह आपके विद्यालय के ही है या नहीं। उन्होंने विद्यालय के मेन गेट विद्यालय परिसर की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि दोनों पालियों में कुल 4190 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने सचल दलो को समय समय पर परीक्षा कक्षों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts