Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भ्रष्टाचार प्रभावित प्रतियोगियों ने मांगे दो अतिरिक्त अवसर, अधिकतम आयु सीमा में मांगी छूट

 इलाहाबाद : आरओ/ एआरओ परीक्षा 2017-2018 सहित लोअर सबार्डिनेट और समूह ‘ग’ की आगामी दो परीक्षा में प्रतियोगियों ने अधिकतम आयु सीमा में छूट देते हुए दो अतिरिक्त अवसर मांगे हैं। छात्रों के एक
प्रतिनिधि मंडल ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन दिया।
यह मांग उन प्रतियोगियों की है जो आयोग में पांच साल तक मनमाने नियम कायदे और भ्रष्टाचार से प्रभावित हुए हैं और अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके हैं। 1प्रतियोगी छात्र बागीश कुमार मिश्र व राजीव त्रिपाठी आदि का कहना है कि सपा सरकार के दौरान आयोग से हुई परीक्षाओं में जमकर भ्रष्टाचार हुआ। एक विशेष वर्ग को लाभ देने के लिए मनमाने तरीके से नियम बदले गए। इसके चलते सामान्य श्रेणी के अधिकतम आयु सीमा के करीब वाले लाखों छात्रों को परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिला और वे ओवरएज हो गए। उनकी परेशानी व बेरोजगारी को देखते हुए आरओ/ एआरओ परीक्षा, लोअर सबार्डिनेट और समूह ‘ग’ की आगामी दो परीक्षा में पिछले सत्र से मौका दिया जाए। कहा कि सी-सैट से प्रभावित प्रतियोगियों को प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी पीसीएस 2017 व 2018 में शामिल होने के लिए दो अतिरिक्त अवसर दिए हैं। उसी तर्ज पर इन परीक्षाओं में भी अधिकतम आयु सीमा (सामान्य में 40 साल) में छूट देते हुए दो अतिरिक्त अवसर दिए जाएं। 1प्रतियोगी अपनी मांग विधायक हर्षवर्धन बाजपेई से भी रखेंगे। इसके लिए मंगलवार को दिन में 11 बजे विधायक के आवास पर छात्रों की एकजुटता होगी।

sponsored links:

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts