Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षकों का विवरण पूरा न होने पर नपेंगे बीईओ

संतकबीर नगर : बेसिक शिक्षा विभाग की समस्याएं दूर होने का नाम नहीं ले रही है। निरीक्षण में जहां विद्यालयों में खामियां मिल रही है वहीं शिक्षकों का विवरण अधूरा है।
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की तैनाती आदि की सूचनाएं अपूर्ण है। ऐसे में मानव संपदा कार्य पूरा करने के लिए खंड शिक्षाधिकारी को निर्देशित भी किया गया था। परिषद को सूचनाएं न प्रेषित होने पर बीएसए ने बीईओ को निर्देशित किया है। पांच दिनों के भीतर कार्य पूरा न होने कार्रवाई होगी।

मानव संपदा मानव संसाधन प्रणाली के फी¨डग की स्थित दयनीय बनी हुई है। आनलाइन फी¨ड़ग मात्र सेक्सन ए व बी में कार्रवाई भी गई। कुल 3762 ही डाटा फीड किए जा सके है। ब्लाक से डाटा को वैरीफाइड नहीं किया गया है। सचिव ने अध्यापकों का निर्धारित प्रारूप पर सूचना संकल्पित कर आधार संख्या सहित विवरण आनलाइन डाटा फीड कराएं जाने की कार्रवाई पूर्ण किए जाने के निर्देश है। जिसा ब्लाक क्षेत्र में कार्यवाही अपूर्ण है वेतन रोकते हुए विभागीय कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का निर्देश है।
sponsored links:

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts