इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से 2011 के टीजीटी-पीजीटी का
परिणाम जारी न होने और 2016 के विज्ञापन के आधार पर टीजीटी-पीजीटी का चयन
ठप होने के कारण प्रतियोगियों में नाराजगी बढ़ रही है।
माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी मोर्चा ने 23 जनवरी मंगलवार
को क्रमिक अनशन होगा। सुबह 11 बजे से बोर्ड कार्यालय पर अनशन शुरू होगा। 26
जनवरी से बेमियादी अनशन शुरू करने का एलान है। समर्थन जुटाने के लिए
सोमवार को प्रतियोगियों ने जगह-जगह माइक मीटिंग की। कोर कमेटी अध्यक्ष अनिल
कुमार पाल ने कहा कि बोर्ड का गठन 25 जनवरी तक नहीं होता है तो 26 जनवरी
से आंदोलन और भी तीखा किया जाएगा।
sponsored links:
0 تعليقات