ञानपुर। मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह ने मंगलवार को डीघ विकास खंड के
दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय धनापुर में एक
शिक्षक और शिक्षामित्र बिना सूचना की अनुपस्थित मिली।
दोनों का वेतन और
मानदेय रोकने का निर्देश दिया। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सबकुछ
ठीक मिला। इसके बाद मझगवां गांव में शौचालय निर्माण में 47 के बजाए आठ
मिस्त्री मौके पर मिले। ग्राम पंचायत अधिकारी से स्पष्टीकरण देने का
निर्देश दिया। गोलखरा गांव में पीएम आवास और शौचालय निर्माण के गड्ढे मानक
के अनुसार न मिलने पर बीडीओ को चेतावनी दी।
sponsored links:
0 تعليقات