जहानागंज। विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी क्षमाशंकर पांडेय ने बुधवार को
जहानागंज विकास खंड के कई परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान
उन्होंने अनुपस्थित मिलने पर नौ अध्यापक, तीन अनुदेशक और तीन शिक्षामित्रों
के वेतन रोकने की संस्तुति की।
खंड शिक्षा अधिकारी जब प्राथमिक
विद्यालय अभिलासन पर सवा नौ बजे पहुंचे तो विद्यालय बंद मिला। विद्यालय बंद
मिलने पर उन्होंने सभी स्टाफ को नोटिस जारी करते हुए जवाब देने का निर्देश
दिया और कहा कि नोटिस का जवाब न देने पर वेतन रुकेगा। प्राथमिक विद्यालय
भूपतिपुर के निरीक्षण में प्रीति सिंह और तपस्वीन परवीन अनुपस्थित पाई गई।
उनको नोटिस जारी करते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया। प्राथमिक टिसौरा पर
तन्जीम बानो अनुपस्थित मिली। खंड शिक्षा अधिकारी ने उनका वेतन रोका। पूर्व
माध्यमिक विद्यालय टिसौरा पर स्वेटर न बंटने पर प्रधानाध्यापक को चेतावनी
दी। सवा बारह बजे वह प्राथमिक भागवत और जूनियर विद्यालय भागवत पर पहुंचे।
जहां विद्यालय बन्द पाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी क्षमाशंकर पांडेय ने
प्राथमिक भागवत के प्रधानाध्यापक जयनाथ यादव, सहायक अध्यापक सुषमा कुमारी,
तीन शिक्षामित्र और जूनियर विद्यालय भागवत के प्रधानाध्यापक रामशकल यादव,
सहायक अध्यापक दुर्गावती देवी, विद्यावती, महिमा श्रीवास्तव और तीन
अनुदेशकों को नोटिस जारी कर वेतन रूकने की संस्तुति की। इस प्रकार कुल
11अध्यापक और चार शिक्षामित्र तथा तीन अनुदेशक पर कार्रवाई हुई।
sponsored links:
0 تعليقات