इलाहाबाद : परिषदीय विद्यालयों में मौलिक नियुक्ति और चयन बोर्ड सहित
आयोगों की बहाली के मुद्दे पर चल रहे बेमियादी अनशन में कुछ नरमी आ गई है।
एक सप्ताह में चयन बोर्ड गठन के सरकारी आश्वासन पर प्रतियोगी तो मान गए हैं
और अनशन स्थगित कर दिया है जबकि शिक्षा निदेशालय में अनशन जारी रखने के
दौरान प्रशिक्षु शिक्षक बुधवार को जिलाधिकारी से मिले
और ज्ञापन देकर अपनी समस्या बताई।1माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड गठन को
लेकर प्रतियोगी मोर्चा का बेमियादी अनशन बुधवार को एडीएम सिटी अतुल सिंह के
इस आश्वासन पर समाप्त हो गया कि एक सप्ताह में बोर्ड का गठन हो जाएगा।
एडीएम सिटी अतुल सिंह ने अनशन स्थल पर पहुंचकर अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा
संजय अग्रवाल से हुई बातचीत के आधार पर प्रतियोगियों को आश्वासन दिया।
प्रतियोगियों ने कहा कि इस बार वादाखिलाफी हुई तो जगह-जगह धरना प्रदर्शन
किए जाएंगे। संयोजक विक्की खान, मोर्चा अध्यक्ष शेर सिंह व कोर कमेटी
अध्यक्ष अनिल कुमार पाल ने कहा कि सरकार को वादे पर अमल करना चाहिए। आइसा
के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार मौर्य ने कहा कि सात दिनों में चयन बोर्ड
गठन का आश्वासन मिलना छात्र आंदोलन की जीत है।1उधर, शिक्षा निदेशालय
प्रांगण में प्रशिक्षु शिक्षकों का अनशन जारी है। यह लोग परिषदीय
विद्यालयों में मौलिक नियुक्ति की मांग पूरी न होने पर बेमियादी अनशन पर
हैं। बुधवार को संदीप पांडेय, सचिन बालियान, आशीष पांडेय, सोहनी शुक्ल का
प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी सुहास एल वाई से उनके कार्यालय में मिला। उन्हें
ज्ञापन देकर समस्याएं बताईं। इस पर जिलाधिकारी ने उनसे यह कहते हुए अनशन
को खत्म करने का आग्रह किया कि वे इस ज्ञापन को शासन के पास भेज देंगे।
फिलहाल जिलाधिकारी से हुई वार्ता पर प्रशिक्षु शिक्षकों ने संतुष्टि जताई
लेकिन, उनका अनशन जारी है।
sponsored links:
0 تعليقات