Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नई भर्तियों के विज्ञापन फरवरी के आखिरी हफ्ते में होगी जारी

लखनऊ : नवगठित आयोग की पहली बैठक में बुधवार को कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। आयोग फरवरी के आखिरी हफ्ते में नई भर्तियों का विज्ञापन जारी करेगा। बैठक में एनएससी के अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन भी दिया।1बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष चंद्रभूषण पालीवाल ने की।
इसमें सभी सदस्य शामिल रहे। बैठक का
मुख्य एजेंडा भविष्य के लिए कार्ययोजना निर्धारित करने के साथ ही पूर्व में हुई गड़बड़ियों पर विचार का था। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि आयोग में 23 हजार पदों पर भर्ती की विजलेंस जांच चल रही है। इसे जल्द पूरी करने के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि नई भर्तियों के विज्ञापन फरवरी के आखिरी हफ्ते में निकाले जाएंगे। सभी भर्तियों के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन लिए जाएंगे। आयोग में जल्द ही आइटी सेल की स्थापना होगी और इसे तकनीकी रूप से और सक्षम बनाया जाएगा। आयोग में चार पद प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे। यह पद परीक्षा नियंत्रक, वित्त नियंत्रक, उप सचिव और अनु सचिव के हैं। इसके अलावा प्रवर वर्ग सहायक के 15, टाइपिस्ट के चार और कंप्यूटर आपरेटर के दस पदों को जल्द ही भरा जाएगा।

sponsored links:

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts